Dogecoin ,बिटकॉइन, इथीरियम, बाइनेंस कॉइन की तरह ही एक क्रिप्टोकरेंसी है. इसकी शुरुआत साल 2013 में IBM के दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैक्सन पामर ने मजाक मजाक में कर दी थी |
वहीं अब Dogecoin बिटकॉइन, इथीरियम और बाइनेंस कॉइन के बाद चौथा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी बन गया है.
Dogecoin की तेजी में एलन मस्क का भी काफी साथ रहा है. एलन मस्क ने Dogecoin के समर्थन में कई ट्वीट किए, जिसकी मदद से इसमें तेजी देखने को मिली.
इस साल फरवरी की शुरुआत में Dogecoin की कीमत 3.8 सेंट थी लेकिन अब इसकी कीमत आसमान छू रहा है