M Indicator क्या है और M Indicator का इस्तेमाल लोग क्यों करते है

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे M Indicator के बारे में की M Indicator क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे कैसे किया जाता हैं इस आर्टिकल में आपको M Indicator के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

दोस्तो आप सभी ने मुंबई का नाम तो सुना ही होगा और यह भी सुना होगा कि mumbai में बहुत सारी Local train चलती हैं तो क्या आपको पता है उन सभी लोकल ट्रेनों की जानकारी आपको कैसे मिलेगी।

दोस्तो जब कभी भी हम कही बाहर जाते है तो हमे वहाँ के बारे में ज्यादा मालूम नही होता है। और खास कर के जब हमें वहाँ के यातायात के बारे में नही मालूम होता है तो वहां पे travel करने में प्रॉब्लम होती है। और हमे पूछ पूछ कर travel करना पड़ता है।

और कभी कभी ऐसा भी होता है कि जब हम किशी से रास्ता पूछते है तो वो हमें गलत रास्ता बता देता है जिसकी वजह से हमें बहोत सारी कठिनाइयों को झेलना पड़ता है। अगर हमे वहां के Train system के बारे में नही मालूम है तो और ज्यादा प्रॉब्लम हो जाती है।

लेकिन दोस्तो यदि आप Mumbai में रहते हो तो आपको वहाँ के train system के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नही है क्योंकि Mumbai में एक ऐसा App है जिसके मदद से आप ये Mumbai की सारी Local Train की जानकारी ले सकते हो बिना किशी को पूछे हुए।

दोस्तो उस app का नाम है M Indicator इस app की मदद से आप mumbai की सारी लोकल train के बारे में जानकारी ले सकते है। और इस app की एक खास बात है कि इस App को आप free में इस्तेमाल कर सकते है। चलिए M Indicator के बारे में विस्तार से जानते है।

M Indicator क्या है।

दोस्तो M Indicator एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप Mumbai की सारी Local Train के बारे में पता कर सकते हो और जान सकते हो कि कौन सी Train किस plateform पर आएगी।

यह app Play store से 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुकी है और इसकी संख्या धीरे धीरे बढ ही रही है। क्योकि आज कल लोग दूसरों से पूछने के अलावा इन सारी app का ही इस्तेमाल करते है।

यह एक बहोत ही पॉपुलर app है यदि कोई बंदा mumbai में local train से travel करता है तो उसके फ़ोन में M Indicator जरूर होता है। जैसे कि जिन के लिए रोटी कपड़ा और मकान चाहिए होता है वैसे ही local train की जानकारी के लिए M Indicator चाहिए होता है।

M Indicator की सुविधाये

1. इस एप्लीकेशन में आपको Mumbai में चलने वाली Train, Bus, Metro, mono rail के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

2. M Indicator में आपको मुम्बई में जितने भी बड़े होटल, अस्पताल और फिल्म और नाटक थिएटर है उन सभी की भी जानकारी मिल जाएगी।

3.दोस्तो यदि आप मुम्बई में नए हो तो आपको रहने के लिए घर तो चाहिए होगा और आप इतनी जल्दी घर तो खरीद नही लोगे तो आप रहने के लिए कोई किराये का घर दुढ़ोगे और आपको किराये का घर कैसे मिलेगा उसकी जानकारी भी M Indicator देता है।

4. यदि आपको Mumbai में समुद्र के बारे में जाना हो और वहां घूमना हो तो आप M Indicator का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि M Indicator आपको mumbai के समंदर के बारे में भी बताता है।

5. M Indicator पर आपको हर तरह की आपातकालीन नंबर मिल जाता है ताकि आप किशी आपातकालीन स्थिति में पोलिस को कॉल कर सको या फिर जिसे भी कॉल करना चाहते हो।

6. यदि आप मुम्बई के किशी स्टेशन पे खड़े हो और आप कही जा रहे हो। और आप जिस ट्रैन से जाने वाले थे यदि वो ट्रैन किशी कारढवस रद्द हो जाती है तो उसकी भी जानकारी आपको M Indicator पे मिल जाएगी।

7. दोस्तो यदि आप Mumbai में किशी ट्रैन से सफर करना चाहते हो और आपको स्लो ट्रैन पकड़नी है और आपको नही पता है कि कौन सी स्लो ट्रैन तो इसकी जानकारी भी आप इस app के द्वारा ले सकते है

8. यदि आप Mumbai में ऑटो से सफर करना है और आपको नही पता है कि मीटर से ऑटो वाले कितना चार्ज करते है तो उसकी जानकारी भी आपको इस app पर मिल जाएगी।

M Indicator को डाउनलोड कैसे करे

दोस्तो एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करते है इसके बारे में तो आप सभी जानते होंगे लेकिन मैं फिर भी बता दे रहा हु इस app को download करने के लिए आपको सबसे पहले play store पर जाना है। और फिर आपको सर्च बार मे M Indicator लिखकर सर्च करना है।

फिर पहला वाला जो app होगा आपको उसे डाउनलोड कर लेना है और डाउनलोड हो जाने के बाद ऑटोमेटिक इनस्टॉल हो जाएगा। फिर आप इसे उसे कर सकते हो।

निष्कर्ष

दोस्तो यदि आप मुम्बई से है या फिर कही और से है यदि आप मुम्बई आना चाहते है तो आपको M Indicator के बारे में जरूर पता होना चाहिए क्योंकि यही एक app है जो आपको हर local train की जानकारी दे देता है।

An aspiring MCA student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

Leave a Comment

error: Content is protected !!