दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे clickbait के बारे में की clickbait क्या होता है clickbait क्यों इस्तेमाल क्यों किया जाता है clickbait से लोग अपने youtube चैनल के watch time और video के व्यूज को कैसे बढ़ाते है इन सब के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पड़ना तभी आपको clickbait अच्छी तरह से समझ मे आएगा।
Clickbait क्या है।
Clickbait बेसिकली दो शब्दो से मिलकर बना है पहला click जिसका मतलब होता है क्लिक करना यानी कि किशी लिंक पर जाना और दूसरा bait इसका मतलब होता है चारा, यानी कि एक ऐसा तरीका जिससे आपको फसाया जा सके किशी भी लिंक या वीडियो पर क्लिक करने के लिए
आप सब youtube पे वीडियो तो देखते ही होंगे और देखेंगे भी क्यों नही क्योंकि यूट्यूब ही एक ऐसा जरिया है जहाँ पर आपको फ्री में नॉलेज मिल जाता है और जब कभी आप यूट्यूब पे वीडियो देखते है तो आपको आकर्षित करने के लिए किशी भी वीडियो पर एक ऐसा thumbnail और title डाला जाता है जिससे आप आकर्षित हो सके उस वीडियो की तरफ
- White Hat Hacking Kya Hai White Hat Hacker Kaise Bane Puri Jankari
Programming Hub App क्या है! इस App से Programming कैसे सीखें।
और आप उस thumbnail को देखकर उस वीडियो पे क्लिक कर देते हो और करोगे भी क्यों नही उस वीडियो का thumbnail इतना अट्रैक्टिव होता है कि उस पे हर कोई क्लिक कर देता है और जब आप उस वीडियो पर क्लिक करते हो और जब आप उस वीडियो को देखने लगते हो तो आपको पता चलता है कि वो वीडियो उस बारे में नही है ।
जैसा आपको thumbnail और टाइटल में बताया गया है और फिर क्या आपके किमती टाइम की ऐसी की तैसी हो जाती है और फिर आप उस चैनल के वीडियो देखना बंद कर दोगे या फिर आप उस चैनल दो unsubscribe कर देते हो या फिर आप इनमें से कुछ नही करोगे और फिर से दूसरी clickbait वीडियो देखकर अपनी कीमती टाइम की ऐसी की तैसी करोगे खैर ये आप पे डिपेंड करता है ।
- White Hat Hacking Kya Hai White Hat Hacker Kaise Bane Puri Jankari
Programming Hub App क्या है! इस App से Programming कैसे सीखें।
Clickbait का सीधा सीधा मतलब ये है कि एक ऐसी वीडियो जिसका thumbnail और title बिल्कुल अलग है उस वीडियो के कंटेन्ट के हिसाब से आपको उस वीडियो में उस title के बारे में न बता करके आपको किशी और चीज के बारे में बताया जाता है और यही है clickbait
Clickbait का इस्तेमाल क्यों किया जाता है।
अब बात ये आती है कि आखिर लोग clickbait क्यों करते है क्यों clickbait का इस्तेमाल करते है क्यों लोग दूसरों के कीमती समय के बारे में नही सोचते है और thumbnail और title के हिसाब से वीडियो नही बनाते है तो चलिए जानते है इस बारे में
Clickbait का इस्तेमाल लोग अपने चैनल और अपने वीडियोस के व्यूज बढ़ाने के लिए करते हैं ताकि उनका चैनल ग्रो कर सके है वो अच्छा खासा पैसा बना सके और इसी लिए लोग Click bait का इस्तेमाल करते है
जिस वजह से उनके वीडियो पे काफी ज्यादा व्यूज आते है और उनके चैनल का watchtime भी काफी जल्दी पूरा हो जाता है और उनके उनके चैनल का मॉनिटाइजेशन हो जाता है
Clickbait का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
Clickbait का इस्तेमाल यूट्यूब पे किया जाता है मान लीजिये किशी बंदे ने एक नया youtube चैनल बनाया है और उसके चैनल पर व्यूज नही आ रहे है क्योंकि चैनल के वीडियो को कोई नही देखा रहा है क्योंकि चैनल अभी नया है तो ऐसे में वो बंदा अपने वीडियो पे एक ऐसा thumbnail डालेगा जो लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर सके मान लीजिए उसने अपने वीडियो के thumbnail पर किशी हॉट एक्ट्रेस का इमेज लगाया हुआ है
और उस वीडियो का title है कि क्या आप इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते हो और जब आप उस वीडियो पे क्लिक करते हो तो आपको उस वीडियो में कुछ औए चल रहा होता है।
- White Hat Hacking Kya Hai White Hat Hacker Kaise Bane Puri Jankari
Programming Hub App क्या है! इस App से Programming कैसे सीखें।
हालांकि लोग और भी तरीके अपनाते है वीडियो के व्यूज पाने के लिए लेकिन जो मैंने आपको अभी बताया वो सिर्फ एक exapmple है की इस तरह से लोग clickbait का इस्तेमाल करते है
Clickbait करना क्या जरूरी है।
नही ऐसी कोई बात नही है कि आपको clickbait करना ही है अपनी वीडियो पे व्यूज पाने के लिए ऐसा सिर्फ वो लोग करते है जिनमें थोड़ा भी धैर्ये नही होता है और वो जल्दी से जल्दी अपने चैनल को ग्रो करना चाहते है। ऐसे में वो लोग अपने चलनल पे clickbait जैसी techique का इस्तेमाल करते है
हालांकि clickbait आपको करना नही चाहिये क्योंकि इससे आपको ही नुकसान हो सकता है आप हर बार clickbait से अपने व्यूज नही ले सकते है ऐसा करने से youtube आपके चैनल को बंद भी कर सकता है
Clickbait के इस्तेमाल होने वाले फायदे
दोस्तो हर चीज के कुछ फायदे और नुकसान होता है ठीक उसी तरह clickbait से कुछ फायदे और नुकसान भी आपको हो सकते है।
1 सबसे पहला फायदा यह है कि आप clickbait से आप अपने चैनल के वीडियोज की व्यूज बढ़ा सकते है।
2 आप अपने नए चैनल की watchtime को जल्दी से जल्दी पूरा कर सकते है और अपने चैनल को आप जल्दी मॉनिटाइज कर सकते है।
3 आप अपने चैनल पे ज्यादा सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है। जिससे आपके चैनल जल्दी ग्रो होगा
Clickbait के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान
1. यदि आप अपने चैनल पे clickbait का इस्तेमाल करते हों तो आपके सब्सक्राइबर आपको अनसब्सक्राइब भी कर सकते है क्योंकि उनको आप वो नही बात रहो हो जो आप उनको दिखा रहे हो
2. clickbait से आप लोगो को ज्यादा दिन तक धोखा नही दे सकते हो क्योकि उन्हें पता चल जाएगा कि इस चैनल पर सिर्फ clickbait ही होता है
- White Hat Hacking Kya Hai White Hat Hacker Kaise Bane Puri Jankari
Programming Hub App क्या है! इस App से Programming कैसे सीखें।
3. clickbait से लोग आपके वीडियोज को देखना भी छोड़ सकते है जिससे आपके व्यूज कम होने लगेंगे
4. clickbait से लोग आपसे और आपके चैनल से दूर जाने लगेंगे क्योकि आपकी वीडियोस की वजह से उनका टाइम वेस्ट होता है
निष्कर्ष
दोस्तो मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आपको clickbait के बारे में पता चल गया होगा यदि आप भी अपने youtube चैनल पर clickbait का इस्तेमाल करते है तो आज से ही clickbait का इस्तेमाल करना बन्द कर दीजिये क्योकि इससे आपके सब्सक्राइबर आपको अनसब्सक्राइब भी कर सकते है
- White Hat Hacking Kya Hai White Hat Hacker Kaise Bane Puri Jankari
Programming Hub App क्या है! इस App से Programming कैसे सीखें।
यदि आप अपने वीडियो के व्यूज बढ़ाने के लिए clickbait का इस्तेमाल करते हो। हा आप अपने एक दो वीडियो में इसका इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन हर वीडियो में करना आपको महंगा पड़ सकता है।
यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपना सवाल लिखकर हमे भेज सकते है हम उसका उत्तर देने के पूरी करेंगे, धन्यवाद। और अपना ख्याल रखे