Ransomware Decryption Tools क्या है ? यह कैसे काम करता है।

Ransomware Decryption Tools क्या है ? यदि आप इसके बारे में समझना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि आखिर यह Ransomware होता क्या है और यदि आप एक बार समझ गए कि Ransomware क्या होता है तो आप यह भी समझ जाएंगे कि Ransomware Decryption Tools क्या होता है

क्योंकि यह दोनों आपस में जुड़े हुए हैं यदि आपने हमारा पिछला आर्टिकल नहीं पड़ा है की Ramsonware क्या है तो उसका लिंक नीचे आपको मिल जाएगा आप उस पर क्लिक करके आप यह जान सकते है कि Ramsomware क्या होता है।

Ransomware Decryption Tools क्या है।

Ransomware Decryption Tools एक तरह का प्रोग्राम होता है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर Ransomware से इंक्रिप्ट हुई फाइलों को डिक्रिप्ट करने के लिए किया जाता है यह प्रोग्राम सबसे पहले यह पता लगाता है कि Ransomware के जरिए जो भी फाइल एन्क्रिप्ट हुए हैं उनमें किस तरह का इंक्रिप्शन का इस्तेमाल किया गया है

जैसे ही Ransomware Decryption Tools यह पता लगा लेता है कि उस फाइल में किस तरह का इंक्रिप्शन का इस्तेमाल किया गया है तो वह उस फाइल को डिक्रिप्ट कर देता है।

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Ransomware के जरिए कंप्यूटर के सारे फाइलों को इंक्रिप्ट कर दिया जाता है और उस फाइल को दो तरह से Decrypt किया जा सकता है पहला यह है कि यदि आप उस हैकर को पैसे दे देते हैं जिसने भी आपके कंप्यूटर को Ransomware सॉफ्टवेयर के जरिए आप की फाइल को एन्क्रिप्ट किया है

और दूसरा तरीका यह है कि आप Ransomware Decryption Tools का इस्तेमाल करके भी अपने कंप्यूटर की सारी फाइलों को डिक्रिप्ट कर सकते हैं लेकिन यह ज्यादातर काम नहीं करता है क्योंकि किसी भी फाइल को डिक्रिप्ट करने के लिए सबसे पहले यह समझना होता है कि आखिर उस फाइल को एन्क्रिप्ट कैसे किया गया है तभी उस फाइल को डिक्रिप्ट किया जा सकता है।

और यही सबसे बड़ी प्रॉब्लम हो जाती है कि कोई भी उसके उस Ramsomware के इंक्रिप्शन को नहीं समझ सकता है सिवाय उस हैकर के जिसने उस Ransomware को डिजाइन किया हुआ है क्योंकि सिर्फ वही समझ सकता है उसके इंक्रिप्शन को कि उसने किस तरह से उसके इंक्रिप्शन को डिजाइन किया हुआ है और यदि कोई उसके इंक्रिप्शन को समझना चाहे तो उसके पास बहुत सारा टाइम होना चाहिए लेकिन हैकर ज्यादा टाइम नहीं देते हैं

और इसीलिए कोई भी उसके इंक्रिप्शन को समझ नहीं पाता है और इसलिए मजबूर होकर जिसका भी कंप्यूटर Ransomware का शिकार होते हैं उनको हैकर को पैसे देने ही होते हैं यदि उनके कंप्यूटर में बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट डाटा है तो वह मजबूर होकर हैकर को पैसे दे देते हैं ।

Ransomware Decryption Tools कैसे काम करता है।

दोस्तों जैसा कि अब आप सभी जान चुके हैं कि Ransomware Decryption Tools क्या है तो चलिए अब यह जान लेते हैं कि आखिर Ransomware Decryption Tools काम कैसे करता है।

1. यदि किसी के कंप्यूटर में Ransomware के जरिए सारी फाइलों को एन्क्रिप्ट कर दिया गया है तो उस फाइलों को डिक्रिप्ट करने के लिए सबसे डिक्रिप्शन टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है सबसे पहले यह समझना होता है कि आखिर कंप्यूटर के सारी फाइलों को किस तरह से इंक्रिप्ट किया गया है

और जब कोई समझ लेता है कि उस कंप्यूटर की सारी फाइलों को किस तरह से इंक्रिप्ट किया गया है तो उसको डिक्रिप्ट करने के लिए Ransomware Decryption Tools बनाया जाता है और उस Tool के जरिए उस कंप्यूटर को सारी फाइलों को डिक्रिप्ट किया जा सकता है।

2. यदि Ransomware जरिए किसी फाइल को इंक्रिप्ट कर किया गया है यदि कोई ना समझ पाया कि उस फाइल को कैसे इंक्रिप्ट किया गया है तो Ransomware Decryption Tools का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है उस फाइल को डिक्रिप्ट करने के लिए

3. Ransomware Decryption Tools सबसे पहले यह पता लगाता है उस फाइल को किस तरह से एन्क्रिप्ट किया गया है और जब वह एक बार यह पता लगा देता है कि इस फाइल को किस तरह से इंक्रिप्ट किया गया है तो उसको डिक्रिप्ट कर देता है

4. यदि Ransomware Decryption Tools यह पता नही लगा पाता है कि Ramsomware के जरिये जिस भी फ़ाइल को एन्क्रिप्ट किया गया है उसमें किस तरह का एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया गया है तो Ransomware Decryption Tools उस वक्त काम नही करेगा।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको अब यह पता चल चुका होगा कि Ransomware Decryption Tools क्या है और यह कैसे काम करता है। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने परिजनों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी अपने आप को सुरक्षित रख सके

यदि आपको किसी भी टॉपिक के ऊपर आर्टिकल चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट लिखकर आप हम से कांटेक्ट कर सकते हैं और जल्द से जल्द हम उस टॉपिक के ऊपर आर्टिकल लिखने की पूरी कोशिश करेंगे

An aspiring MCA student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

Leave a Comment