GB Whatsapp kaise download kare ?

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आप सभी का एक बार फिर से मेरे से ब्लॉक पे तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि GB Whatsapp को कैसे डाउनलोड करें और उसको आप अपने फोन में कैसे चला सकते हैं

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि GB Whatsapp बहुत ही पॉपुलर WhatsApp GB Whatsapp में बहुत सारे ऐसे फिचर होते हैं जिनकी लोगों को बहुत ज्यादा जरूरत होती है इसलिए लोग GB Whatsapp को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं

दोस्तों यदि आप एक नार्मल WhatsApp यूज करते हैं तो आप उसमें अपने स्टेटस को नहीं डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन GB Whatsapp में आप किसी के भी स्टेटस को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और जब चाहे आप उसे देख सकते हैं

How To Download GB WhatsApp

GB Whatsapp को डाउनलोड करने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी आप समझ पाएंगे कि GB Whatsapp को कैसे डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें दोस्तों GB Whatsapp को डाउनलोड करने के लिए आपको एक नीचे लिंक दिया हुआ है

और जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन में GB Whatsapp डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और जब एक बार आपके फोन में GB Whatsapp डाउनलोड हो जाए तब आप उसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं

लेकिन GB Whatsapp को इंस्टॉल करने के लिए कुछ परमिशन की जरूरत होती है यदि आप इस आर्टिकल को पूरा नहीं पढ़ेंगे तो आप नहीं समझ पाएंगे किस परमिशन की जरूरत होती है GB Whatsapp को इंस्टॉल करने के लिए।

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं GB Whatsapp एक ऑफिशियल WhatsApp नहीं है तो इस इसीलिए GB Whatsapp को इंस्टॉल करने के लिए कुछ फोन की परमिशन की जरूरत पड़ती है यदि आप परमिशन नहीं दोगे तो GB Whatsapp नहीं चालू होगा।

इसीलिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है ताकि आप समझ पाएंगे कीस परमिशन की जरूरत होती है GB Whatsapp को इंस्टॉल करने के लिए GB Whatsapp तो नीचे जो लिंक दिया गया उस पर क्लिक करेंगे तो डाउनलोड हो जाएगा लेकिन यदि आप परमिशन नहीं देंगे तो इंस्टॉल नहीं हो पाएगा आपके फोन में।

दोस्तों अब आप GB Whatsapp को डाउनलोड कर सकते हैं नीचे जो लिंक दिया गया उस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके फोन में GB Whatsapp डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और जब एक बार आपके फोन में GB Whatsapp डाउनलोड हो जाए तब इंस्टॉल करने की बारी आती है तो आगे हम आपको यह भी बताएंगे कि GB Whatsapp को अपने फोन में कैसे इनस्टॉल करें

 

 Download

 

How To install GB WhatsApp

दोस्तों यदि आपने ऊपर जो लिंक दिया गया है उस पर क्लिक किया होगा तो आपके फोन में GB Whatsapp डाउनलोड हो चुका होगा तो चलिए जान लेते हैं कि GB Whatsapp को अपने फोन में कैसे इनस्टॉल करते हैं

Step 1. सबसे पहले GB Whatsapp को अपने फोन में इंस्टॉल करने के लिए आपको उस फाइल पर क्लिक करना होगा जो अभी-अभी आपने डाउनलोड किया है जैसे ही आप उस फाइल पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे जो इमेज दिखाई दे रहा है उस इमेज की तरह आपके फोन में दिखाई देगा

 

install Gb Whatsapp

 

Step 2. दोस्तों अब आपको जो ऊपर इमेज दिखाई दे रहा होगा उसमें आपको एक इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा अब आपको उस इनस्टाल के बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप स्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नया पेज दिखाई देगा यानी आपको एक नया इमेज दिखाई देगा जो नीचे इमेज दिया हुआ है

 

whatsapp

Step 3. दोस्तों जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन में GB Whatsapp इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा और जैसे ही आपके फोन में GB Whatsapp इंस्टॉल हो जाता है तो नीचे जो आपको इमेज दिखाई दे रहा है

उस तरह का इमेज आपके फोन में दिखाई देगा यदि वैसा ही में जाकर फोन में दिखाई देता है तो आप समझ जाइए कि आपके फोन में GB Whatsapp इंस्टॉल हो चुका है अब बारी आती है अपने फोन नंबर को वेरीफाई करने की

install whatsapp

दोस्तों जैसा कि आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं कि हमारे फोन में GB Whatsapp इंस्टॉल हो चुका है अब आप ओपन करके अपने फोन नंबर को वेरीफाई कर के अपने फोन में GB Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं और GB Whatsapp के नए फीचर का लुफ्त उठा सकते हैं यदि आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Features of GB Whatsapp

दोस्तों GB Whatsapp मैं इतने सारे फीचर है जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे तो चलिए जानते हैं कि GB Whatsapp में कितने सारे फीचर है और आप उनका किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं जो WhatsApp ऑफिशियल में इतने सारे फीचर नहीं है जितने की GB Whatsapp में है इसीलिए लोग GB Whatsapp का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं

1. DND Mode

दोस्तो DND का फुल फॉर्म होता है Do Not Disturb और इस फीचर का इस्तेमाल आप GB Whatsapp में कर सकते हैं यदि आप इस फीचर को ऑन कर देंगे तो आपके GB Whatsapp में जितने भी मैसेज आएंगे उनका नोटिफिकेशन नहीं आएगा

दोस्तों इस फीचर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा वह लोग करते हैं जो ऑफिस में होते हैं या फिर जो कॉलेज में होते हैं तो इस पिक्चर को ऑन कर देते हैं ताकि WhatsApp में जितने भी नोटिफिकेशन मैसेज आए वह बाकी अदर लोगों को ना सुनाई दे

2. Complete Privacy Control

दोस्तों GB Whatsapp में प्राइवेसी के इतने सारे फीचर मिलते हैं कि आप किसी अन्य WhatsApp मैं नहीं पाएंगे यदि आप प्राइवेसी ज्यादा रखते हैं तो आपको GB Whatsapp इस्तेमाल करनी चाहिए क्योंकि इसमें बहुत सारे फीचर है जिन को ऑन कर के आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं और अपने मैसेज को सुरक्षित रख सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि GB Whatsapp में कितने प्राइवेसी ऑप्शन है

  • Your online status
  • The double ‘Seen’ tick
  • The Blue tick
  • All microphone settings
  • Your recording status
  • Your typing status

3. Schedule Messages

दोस्तों इसका मतलब होता है कि यदि आपको कल किसी को मैसेज भेजना है तो उस मैसेज को आप आज ही टाइप करके रख सकते हैं और उसमें कल का डेट दे सकते हैं तो वह मैसेज कल उस पर्सन को मिल जाएगा जिसको आप भेजना चाहेंगे

मान लीजिए कि कल किसी का बर्थडे है तो आप उसको कल विश करना चाहते हैं 12:00 बजे रात को तो ज्यादातर लोग 12:00 बजे रात को सोते रहते हैं तो आप क्या काम कर सकते हैं कि आज ही मैसेज को टाइप करके रख सकते हैं और उसमें कल 12:00 बजे रात का डेट डाल सकते हैं तो जैसे ही कल 12:00 बजे रात होगा तो वह मैसेज ऑटोमैटिक उस पर्सन को मिल जाएंगे

4. Send Large Content Files

दोस्तों GB Whatsapp में बड़ी से बड़ी फाइलों को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं यदि आप किसी अपने दोस्त को एक मूवी शेयर करना चाहते हैं तो आज GB Whatsapp के जरिए मूवी शेयर कर सकते हैं

दोस्तों GB Whatsapp में फाइल को शेयर करने की कोई लिमिट नहीं है जबकि WhatsApp ऑफिशियल में आप सिर्फ कुछ ही लिमिट तक फाइल को शेयर कर सकते हैं जबकि GB Whatsapp में ऐसा नहीं है इसमें आप जितनी चाहे उतनी बड़ी फाइल को किसी और के साथ शेयर कर सकते हैं

5. No Compression Sending

दोस्तों यदि आप एक ऑफिशियल वर्जन का WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि जब आप अपना फोटो किसी और के साथ भेजते हैं तो उसकी क्वालिटी लो हो जाती है पर GB Whatsapp में ऐसा नहीं है यदि आप GB Whatsapp के जरिए अपना फोटो किसी और के साथ भेजते हैं तो उसकी क्वालिटी लो नहीं होती है बल्कि उतने ही क्वालिटी रहती है जितनी पहले होती है

6. Customize WhatsApp Themes

दोस्तों GB Whatsapp में आप जिस तरह का थीम चाहे उस तरह का थीम अप्लाई कर सकते हैं लेकिन यदि आप एक WhatsApp का ऑफिशियल वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें भी कुछ लिमिटेशन होती है आप जो चाहे वह टीम को अप्लाई नहीं कर सकते हैं जबकि GB Whatsapp में आप जो चाहे वह थीम अप्लाई कर सकते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आप लोगों को बताया कि GB Whatsapp को कैसे डाउनलोड करें और आप अपने फोन में कैसे इनस्टॉल करें यदि आपको GB Whatsapp से रिलेटेड कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं

Ransomware Decryption Tools क्या है ? यह कैसे काम करता है।

हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे यदि आप किसी टॉपिक के ऊपर आर्टिकल चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं और जल्द से जल्द हम उस टॉपिक के ऊपर आर्टिकल लिखने की पूरी कोशिश करेंगे

An aspiring MCA student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

Leave a Comment