Bug bounty kya hai bug bounty se paise kaise kamaye

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे bug bounty के बारे में की bug bounty क्या होता है। bug bounty की सुरुआत कब हुई। bug bounty programm क्या है। Bug bounty का नाम सायद कम ही लोगो ने सुना होगा क्योकि ये सब्द अभी market में नया है कुछ लोगो ने सुना भी होगा तो जिन्होंने bug bounty नाम सुना होगा तो उनको bug bounty के थोड़ा बहुत तो पता ही होगा इस article के पड़ने के बाद आपको बग बाउंटी के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी तो चलिए सुरु करते है।

Bug bounty क्या है।

किशी भी website में bug को ढूढ़ना और bug को उस वेबसाइट से निकालना bug bounty कहलाता है चलो bug bounty को एक सिंपल एग्जांपल के जरिए समझते हैं दोस्तो फिल्मे तो आप सभी देखते है और कुछ फिल्मों में hunter होते है। और जानवर भी होते है तो फिल्मो में hunter का काम होता है जानवर का शिकार करना जो भी जानवर उस फिल्म में होते है

यदि hanter उस जानवर का शिकार नही करता है तो वो जानवर हंटर को नुकसान पहुचा सकता है ठीक ऐसे ही bug bounty के द्वारा website से बग को निकाला जा सकता है। यदि उस बग को निकाला नही गया तो वो बग website को नुकसान पहुचा सकती है।

दोस्तो आज के टाइम में इंटरनेट पर लाखों करोड़ों website रन कर रही है। जिसका हम अंदाजा भी हम नही लगा सकते है। तो ऐसे में कई सारी वेबसाइटो में बग होते है जो वेबसाइट को नुकसान पहुचा सकते है। तो उस बग को निकालने की प्रक्रिया को bug bounty कहा जाता है।

Bug hunter कौन होते है।

दोस्तो आप सभी जानते है कि फिल्मो में यदि कोई animal का शिकार करता है तो उसे animal hunter कहते है। यदि कोई राछशो को शिकार करता है तो उसे demon hunter बोलते है। ठीक ऐसे ही यदि कोई किशी वेबसाइट में bug ढूढ़ता है और उसे निकालता है तो उसे bug hunter कहते है मतलब ये की वेबसाइट में से bug को ढूढ़ना और उसका शिकार करने वालो को bug hunter कहा जाता है। वैसे बग हंटर को लोग कई नामो से जानते है।

Bug bounty प्रोग्राम क्या है

Bug bounty प्रोग्राम एक pletform है जहाँ बड़ी बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट को इस प्लेटफार्म पर  submit करती है ताकि उनकी वेबसाइट की कमियो को bug bounter या फिर bug hunter पता कर सके और उस कंपनी को बता सके नीचे कुछ bug bounty प्लेटफॉर्म के लिस्ट है।

  • Bugcrowd
  • HackerOne
  • Synack
  • Bounty Factory
  • Open Bug Bounty
  • HackTrophy
  • BountyGraph
  • PlugBounty
  • intigriti
  • HackenProof
  • Zerocopter
  • Cobalt
  • SlowMist

ऊपर दिए गए लिस्ट में सिर्फ बेसिकली वही कंपनी अपनी website को सबमिट करती है जिनका खुद का bug bounty pletform नही होता है तो ऐसे में ये कंपनी इन सारे bug bounty pletform का सहारा लेती है जिससे वो अपनी website की कमी को निकलवा सके।

Google, facebook, microsoft इन जैसी बड़ी कंपनियों का खुद का bug bounty pletform है जहाँ पर बग bounter अपना account बनाते है। और facebook google के पेज में बग ढूढ़ते है और इन कंपनियों को बताते है। और और ये कंपनियां उस bug bounter की मदद से उस bug को निकालते है।

 Bug bounty programm की जरूरत क्यों पड़ी

जैसा कि आप सभी जानते है google में बहुत सारे एम्प्लोयी है और सबका काम अलग अलग है। और कुछ लोगो का काम होता है गूगल को मेन्टेन करना और गूगल में बहुत सारे पेज भी है तो उन सारे पेज में bug को ढूढ़ने के लिए एक अलग टीम होती है जो bug को हमेशा ढूढ़ती रहती है पर कुछ ऐसे bug होते है जो ये सब ढूढ़ नही पाते है तो ऐसे में google bug bounty programm चलाता है। और इस programm का कोई भी हिस्सा बन सकता है। और bug को ढूढ़ सकता है।

Bug bounty प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए

पैसे कमाना कौन नही चाहता है कुछ लोग पैसे कमाने के लिए नौकरी करके है तो कुछ लोग पैसे कमाने के लिए बिज़नेस करते है लेकिन लोग ये सब काम करते है सिर्फ और सिर्फ पैसे कमाने के लिए। चाहे वो नौकरी करने वाला हो या फिर बिज़नेस करने वाला तो कुछ लोग घर बैठे कमाने चाहते है तो घर बैठे कमाने की सोच रखने वाले bug bounty program के जरिये घर बैठे काम सकते है

बस आपको bug bounty प्लेटफॉर्म पर जाना है जैसे कि hackerone cobalt, etc और आपको किसी कंपनी की वेबसाइट में bug ढूढ़ना है और उस कंपनी को बताना है जिस कंपनी की website में आपने बग ढूढा है।और वो कंपनी आपके साथ मिलकर बग को निकलेंगे जब वो bug निकल जायेगी तो वो कंपनी उसके लिए आपको पैसे देगी।

यदि आपने google में कोई bug ढूढा है तो इसके लिए आपको गूगल बहुत सारे पैसे देती है इतना पैसा की आप सोच भी नही सकते है। और ये depend करता है उस bug पे की आप ने किस टाइप का बग ढूढा है और जब google में जो बग को निकालते है उस बग को भी निकाल देंगे जिस बग को आपने ढूढा है

 तो इसके बाद google आपको इनाम के रूप में पैसे देती है और मैं पहले भी कह चुका हूं गूगल आपको पैसे उस bug की हिसाब से देता है जिस टाइप का बग आपने ढूढा है।

यदि आपने एक ऐसा bug ढूढा है जिससे गूगल के यूजर की डेटा लीक हो सकती है तो ऐसे में गूगल आपको काफी ज्यादा पैसे देगी। यदि आपने एक ऐसा बग ढूढा है जिससे google को कोई फर्क नही पड़ेगा तो गूगल आपको पैसे दे भी सकती है और नही भी क्योकि उस bug से गूगल को कोई खतरा नही है।

निष्कर्ष

यदि आपको web devolepmet के बारे में नॉलेज है तो आप बग बाउंटी से काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है आपको सिर्फ google, facebook, microsoft जैसी बड़ी कंपनियों की website में bug ढूढ़ना है और उसे सबमिट करना है जिससे वो बग फिक्स किया जा सके यदि आपको पता है बग के बारे में तो आपको काफी आसानी होगी बग को ढूढ़ने में यदि आपको बग के बारे में अधिक जानना है तो आप youtube पे video देखकर bug के बारे में जान सकते है।

दोस्तो मुझे यकीन है कि अब आपको bug bounty के बारे में जानकारी हो गई होगी यदि आपको ये आर्टिकल पसन्द आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है ताकि वो भी bug bounty के बारे में थोड़ा बहुत जान सके। 

An aspiring MCA student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

Leave a Comment