Google tag manager kya hai tag manager kyu use karte hai

नमस्कार दोस्तो आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है मेरे ब्लॉग है। आज मैं आया हु एक नए आर्टिकल के साथ और इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा Google tag manager के बारे की Google tag manager kya होता है 

Google tag manager का यूज़  क्यों करते है। तो चलिए जानते है Google tag manager के बारे में और वो भी सिंपल भाषा मे

Google tag manager क्या है

Google tag manager का नाम तो आप सभी ने सुना होगा पर  क्या आप ये जानते है कि Google tag manager होता क्या है कुछ लोग को पता होगा Google tag manager के बारे में कुछ लोगो को नही और Google tag manager के बारे में उन्ही लोगो को पता होगा जिन्होंने इसके बारे में पड़ा होगा या फिर जो लोग इसका इस्तेमाल करते है और जिन लोगो को नही पता होता है वो इसका लाभ नही उठा पाते है
क्योंकि उनको Google tag managerr के बारे में पता ही नही होता है लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता हो जाएगा Google tag manager के बारे में और आप भी इसका लाभ उठा पाएंगे और आप भी लोगो को बता पाएंगे Google tag manager के बारे में तो चलिए जानते है
 Google tag manager के बारे में। Google tag manager, google company का एक फ्री tool है जिसका इस्तेमाल blogger या web developer और web designer अपने blog या website के tag और script को ऐड करने के लिए करते है 

Google tag manager  में आप एक ही जगह अपने ब्लॉग या वेबसाइट के सारे tag  और script को ऐड कर सकते है और  Google tag manager  को use करने के लिए ज्यादा coading के बारे में जानने की जरूरत नही होती है Google tag manager को आप आसानी से use कर सकते है क्योंकि इसका design बहुत ही simpal है जिससे Google tag manager को use करने में आसानी होती है

Google tag manager को use क्यों करते है

ऊपर तो आप लोगो ने जाना Google tag manager के बारे में की Google tag manager क्या होता है अब आप जानने की Google tag manager का use क्यों करते है जैसा की आप सभी जानते है कि Google tag manager का इस्तेमाल tag या script को ऐड करने के लिए किया जाता है पर हम अपने blog या website के tag,Google tag manager में ही ऐड क्यों करे तो चलिए इसके बारे में जानते है 

जब कभी आप blog या website बनाते हो तो उस blog को seo friendly या फिर attractive बनाने के लिए उसमे बहुत सारे tag और script ऐड करने पड़ते है जिसके लिए आपको blog की core file में जाकर ऐड करने होते है जिससे बहोत ही ज्यादा problem होती है यदि आपने पहली बार blog या website बनाया है

तो आपको core file के बारे में ज्यादा पता नही होगा तो ऐसे में आपको problem होगी tag या script को core file में ऐड करने में क्योकि अगर main coading से छेड़छाड़ की तो आपके blog में problem आ सकती है  तो ऐसे में काम आता है 

Google tag manager  जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपने tag या script को ऐड कर सकते है चाहे वो social media sharing buttons का script हो या फिर Google analytics का script हो आप बड़ी ही आसानी से इन सारे tag को ऐड कर सकते है क्योंकि google tag manager का interface काफी simpal होता है जिससे आसानी होती है

google tag manager को use करने से आपके website की loading time काम हो जाती है loading time कम होने का मतलब ये है कि आपके website की speed बढ़ जाती है 

और आपके website की speed इसलिए बढती है क्योंकि आप अपने वेबसाइट के script और tag को ऐड करने के लिए google tag manager का इस्तेमाल कर रहे है जिससे आपके website या blog की size काम हो जाती है और size कम होने की वजह से website की speed बढ़ जाती है जिससे आपके blog या website google जल्दी rank करता है 

google tag manager का use नहीं करेंगे तो क्या होगा

ऊपर आपने जाना Google tag manager क्यों use क्यों करते है अब हम जानेंगे की Google tag manager का use न करने पर क्या होगा तो चलिए इसके बारे में जानते है

Google tag manager का इस्तेमाल न करने से आपके वेबसाइट की साइज बढ़ जाती है क्योंकि आप अपने blog या website में social media sharing buttons के script को ऐड करना चाहते है तो उस script को website के main coading में ऐड करना पड़ेगा यदि आपने अपने blog या website में चार से पाँच स्क्रिप्ट ऐड करते है तो आपके website की speed slow हो जाती है

और हर कोई अपने वेबसाइट में कम से कम 8 से 10 script तो ऐड करता ही है यदि आप google tag manager का use करते है तो आपको अपने वेबसाइट में सिर्फ  Google tag manager  का सिर्फ एक ही script  ऐड करना पड़ेगा और आप बाकी के स्क्रिप्ट को google tag manager में add कर दो जिससे आपको आसानी भी होगी और आपके website की speed भी बढ़ जाएगी

निष्कर्ष

दोस्तो इस आर्टिकल में मैंने आप लोगो को Google tag managerके बारे में समझाने की कोसिस की है और मैं आशा करता हु की आप लोगो को समझ में जरूर आया होगा और यदि इस आर्टिकल के बाद भी आप लोगो का कोई सवाल है Google tag manager के बारे में तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते है।

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप अपनो दोस्तो और अपने परिजनों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि आपके दोस्त और आपके परिजनों को भी Google tag manager के बारे में पता चल सके जिससे वो खुद को सुरक्षित रख सकते है।

इन्हें भी पड़े

An aspiring MCA student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

2 thoughts on “Google tag manager kya hai tag manager kyu use karte hai”

  1. जानकारी काफी अच्छी है धन्यवाद, इस आर्टिकल को पब्लिश करने के लिए

    Reply

Leave a Comment