Penetration testing kya hai penetration testing kaise karte hai

इस आर्टिकल में हम सब जानेंगे penetration testing के बारे में की penetration testing क्या होता है penetration testing क्यों जरूरी है। penetration testing जानने से पहले यह जान लेते है की testing क्या होता है और testing क्यों जरूरी है

Testing क्या है।

Testing का नाम तो आप सभी ने सुना होगा पर क्या आप ये जानते है कि testing का मतलब क्या होता है Testing क्यों की जाती है अगर आप नहीं जानते तो इस आर्टिकल में जान जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं

टेस्टिंग का मतलब होता है किसी भी चीज को चेक करना या फिर जागना परखना कि वह चीज सही है या नहीं सिंपल भाषा में कहें तो टेस्टिंग एक प्रक्रिया है जिससे चीजों को चेक किया जाता है और यह पता लगाया जाता है कि वह सही है या नहीं इसी को टेस्टिंग कहते हैं

चलो टेस्टिंग को एक एग्जांपल के जरिए समझते हैं मान लीजिए आप किसी फार्मेसी कंपनी में काम करते हैं और उस कंपनी मैं दवा बनाई जाती है और जब कोई एक दवा बन जाती है तो उस दवा को लांच करने से पहले उस दवा को चेक किया जाता है

कि यह दवा सही है या नहीं यदि दवा सही निकला तो उसे लांच किया जाता है यदि चेकिंग के दौरान दवा सही नहीं निकला तो उस दवा को लांच नहीं किया जाता है अब आप समझ ही गए होंगे कि testing क्या होता है यदि नही तो एक और example लेता है।

जब आप कपड़े खरीदने जाते हो तो दुकानदार  से बोलते हो कि भैया मुझे कुछ कपड़े दिखाओ फिर दुकानदार कपड़े दिखाता है  और आप कपड़ों को चेक करते हो कि कपड़े सही है या नहीं और आप  पर कौन-सा सूट करेगा पूरी तरह से चेक करने के बाद ही आप कपड़े लेते हो तो जब दुकानदार आपको कपड़े दिखाता है और आप कपड़े को चेक करते हो इसी प्रक्रिया को testing कहते है

Penetration testing क्या है।

Pentration testing के द्वारा किशी भी Network, computer, और server में कमी को ढूढ़कर उसे ठीक किया जाता है और pentration testing को pen test भी कहा जाता है। और जो इस इस pentration testing को अंजाम देते है उन्हें pentration tester कहते है ।

Pentration testing के जरिये किशी भी network में कमी को पता लगाया जाता है की कही  उस नेटवर्क में कोई कमी तो नही है यदी कमी होती है तो  जल्द से जल्द उस कमी को दूर किया जाता है।

बड़ी बड़ी कंपनिया अपनी website, network, और security system में penetration testing करवाती है pentration tester के द्वारा ताकि उनका website, network, और security system secure हो यदि उनका security system secure नही है तो इससे उस company पर खतरा बना रहता है डेटा लीक होने का

Penetration testing क्यों होती है।

दोस्तो इस इन्टरनेट की दुनिया मे कुछ भी हो सकता है मतलब ये की आज की दुनिया मे सब कुछ पॉसिबल है। तो इसीलिए जो It company होती है उसे उसके seo या फिर उस It company के founder को हमेशा चिंता रहती है कि कही कोई Black hat hacker उनकी company के security system को हैक करके उस company के मोस्ट इम्पोर्टेन्ट डेटा को इंटरनेट पे लीक ना कर दे।

यदि ऐसा हुआ तो वो company तो बर्बाद ही हो जाएगी और Black hat hacker किशी भी company को हैक इसलिए कर पाते है क्योंकि उस कंपनी का security system कमजोर होता है या फिर उस कंपनी के network में कोई प्रॉब्लम होती है जिसकी मदद से Black hat hacker कम्पनी को हैक कर पाते है

तो इन सब से बचने के लिये कंपनी का ओनर अपनी company के security system को penetration tester के द्वारा टेस्ट करवाती है। और हा penetration tester को ethical hacker भी कहा जाता है। और  penetration टेस्टर के पास उस कंपनी की  राइट होती है जिस भी company को वो secure करना चाहता है या फिर उस कंपनी के security system में कमी ढूढना चाहता है।

इन्हें भी पढ़े

An aspiring MCA student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

Leave a Comment