लोग Robot के बारे में हमेशा जानने को तैयार रहते है। Robot कैसे चलता है। और Robot कैसे काम करता है। Robot लोगो को जवाब कैसे देता है। Robot के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की Robot intelligent machine के जरिये अपने आप समझता और सोचता है।
लेकिन Robot तो वास्तव में मशीन है। फिर भी Robot इन्सानो की तरह कैसे बात करता है।ऐसे बहोत से सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा
Robot क्या है
हम अपनी पांच इंद्रियों के माध्यम से दुनिया का अनुभव करते हैं इससे ही हमारा सारा नियंत्रित होता है लेकिन Robot के बारे में क्या उन्हें उनके चारों ओर के चीजों का अनुभव कैसे होता है
Robot के अंग कैसे काम करते हैं यदि हम यह जान जाएंगे तो Robot के बारे में पूरी तरह से जान जाएंगे तो चलिए जानते है
Robot के part कैसे काम करते है
एक Robot की दृष्टिप्रणाली तीन भागों में बाटी गई है
- बायनरी छवि,जिसमे काले और सफेद छबिया सामिल होती है।
- ग्रे रंग की इमेज
- लाल हरे नीले रंग के आधार के साथ छवियां
इन तीनों श्रेणियों में वर्गीकृत पिक्सेल की मदद से इलेक्ट्रॉनिक इमेज बनाई जाती है अगर एक इमेज इन श्रेणियों में से निकल गए तो यह काम नहीं करता है दृष्टि प्रणाली में छोटा कैमरा और आवश्यक hardware ,software होते हैं इमेज की पहचान करने की पूरी प्रक्रिया को तीन भागों में बांटा गया है
- इमेज प्रोसेसिंग
- थ्रेसोल्ड़िंग
- कनेक्टिविटी पथ
2 .सुनना (hearing)
और एक Robot microphone का इस्तेमाल करता है ध्वनि को विद्युत तरंगों में परिवर्तित किया जा सके जो डिजिटल रूप में संसाधित हो सके सरल आवाज सुनना और समझने में बड़ा अंतर है
लेकिन यह क्षमता मशीन की समस्या से परे नहीं है कंप्यूटर सफलतापूर्वक इंसानों की भाषा पहचानने के लिए अपग्रेड हो रहे हैं अब Robot हमारी आवाज सुन सकते हैं और उसका जवाब भी दे सकते हैं स्क्रीन पर शब्दों को विश्वास पूर्वक प्रिंट कर सकते हैं
3 . गंध(smell)
क्या आप सोच सकते हैं की Robot के नाक को कैसे बनाया जाता है यह सही सेंसर बनाने की बात है हमारे पास बहुत सारे मशीन है जो स्पेक्ट्रोमीटर और गैस क्रोमेटोग्राफी जैसे केमिकल को पहचान सकते हैं जिसे Robot के नाक में लगाया जाता है। ताकि गंध को पहचाना जा सके
4.भावनात्मक बुद्धि(Emotional intelligenc)
Robot के मुख्य भाग
- Structure Body
- Sensor System
- Muscle System
- Power Source
- Brain System
Robot कितने प्रकार के होते है
वैसे देखा जाए तो Robot कई तरह के होते है और कुछ तरह के रोबोट नीचे दिए गए है।
1. औद्योगिक रोबोट | Industrial Robots
Industrial Robots का इस्तेमाल बड़ी बड़ी कंपनी में जैसे कि गूगल,अमेज़न,इन जैसी बड़ी company में चीजो को ले जाने में और चीजो को बनाने में किया जाता है इनका इस्तेमाल मोबाइल के पार्ट बनाने में भी किया जाता ह
2. अंतरिक्ष रोबोट | Space Robots
मिलिट्री Robot का इस्तेमाल आर्मी में लड़ाई लड़ने के लिए होता है इस तरह के रोग और कोई स्पेशल traning दी जाती है उनको इस software को ऑटोमेटिक बनाया जाता है ताकि दुश्मन को आसानी से मार सके
4. मनोरंजन रोबोट | Entertainment Robots
जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है इंटरटेनमेंट Robot को इंटरटेनमेंट परपज के लिए बनाया जाता है इस तरह के Robot डांस भी कर सकते है
6 मेडिकल रोबोट | Medical Robots
Medical robot का इस्तेमाल खास तौर पे medical industry में किया जाता है ये Robot को केमिकल को मिक्स से लेकर केमिकल बनाने तक किया जाता है और इस तरह के robot की मांग medical industry में बढ़ती जा रही है
7 घरेलू रोबोट | Domestic robot
Domestic robot का यूज़ घर के काम काज करने के लिए किया जाता है।चाहे फिर वो घर का कोई भी कम हो ये Robot बड़ी ही आसानी से घर के सारे काम करते है।