Robot kya Hai ? Robot Kitne Prakar ke Hote Hai ?

लोग Robot के बारे में हमेशा जानने को तैयार रहते है। Robot कैसे चलता है। और Robot कैसे काम  करता है। Robot लोगो को जवाब कैसे देता है। Robot के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की Robot intelligent machine के जरिये अपने आप समझता और सोचता है।

लेकिन Robot तो वास्तव में मशीन है। फिर भी Robot इन्सानो की तरह कैसे बात करता है।ऐसे बहोत से सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा

Robot क्या है 

इंसानों के शरीर में मांसपेशियां रंध्र कोशिकाएं की विशाल संख्या होती है लेकिन हम मशीन में इस तरह के व्यवहार को दोहराने की कोशिश करते हैं तो हम महसूस करते हैं कि ये कितना मुश्किल है
सिर्फ इसलिए कि एक Robot को स्थानांतरित करना पड़ता है इसका पालन नहीं होता है कि Robot को किसी व्यक्ति की तरह ले जाना होगा Robot को फैक्ट्री में विशाल हाइड्रोलिक मशीनों से तैयार किया जाता है
जो हर काम के लिए अलग-अलग होते हैं और उसको पेंटिंग बिल्डिंग लेजर से काटा जाता है एक इंसान 360 डिग्री के माध्यम से अपनी कलाई को घुमा सकता है लेकिन क्या कारखाने वाला Robot यह कर सकता है
आज तो artificial intelligence Robot वास्तव में मौजूद है यह Robot  सारे काम कर सकते हैं Robot  को कैसे विकसित किया गया होगा ऐसे मानव के समान कार्य करने वाले Robot  को बनाने के लिए क्या किया होगा

हम अपनी पांच इंद्रियों के माध्यम से दुनिया का अनुभव करते हैं इससे ही हमारा  सारा नियंत्रित होता है लेकिन Robot के बारे में क्या उन्हें उनके चारों ओर के चीजों का अनुभव कैसे होता है

Robot  के अंग  कैसे काम करते हैं यदि हम यह जान जाएंगे तो Robot  के बारे में पूरी तरह से जान जाएंगे तो चलिए जानते है

Robot के part कैसे काम  करते  है

1. दृष्टि(vision)

एक Robot  की दृष्टिप्रणाली तीन भागों में बाटी गई है

  •  बायनरी छवि,जिसमे काले और सफेद छबिया सामिल होती है।
  • ग्रे रंग की इमेज
  • लाल हरे नीले रंग के आधार के साथ छवियां

इन तीनों श्रेणियों में वर्गीकृत पिक्सेल की मदद से इलेक्ट्रॉनिक इमेज बनाई जाती है अगर  एक इमेज इन श्रेणियों में से निकल गए तो यह काम नहीं करता है दृष्टि प्रणाली में छोटा कैमरा और आवश्यक hardware ,software होते हैं इमेज की पहचान करने की पूरी प्रक्रिया को तीन भागों में बांटा गया है

  • इमेज प्रोसेसिंग
  •  थ्रेसोल्ड़िंग
  •  कनेक्टिविटी पथ

2 .सुनना (hearing)

इंसान की श्रवण इंद्रियां गंध स्वाद और स्पर्श से काम करती हैं लेकिन Robot  इस की दुनिया में यह लागू नहीं होता है जहां एक व्यक्ति अपने कानों के साथ सुनता है

और एक Robot microphone  का इस्तेमाल करता है ध्वनि को विद्युत तरंगों में परिवर्तित किया जा सके जो डिजिटल रूप में संसाधित हो सके सरल आवाज सुनना और समझने में बड़ा अंतर है

लेकिन यह क्षमता मशीन की समस्या से परे नहीं है कंप्यूटर सफलतापूर्वक इंसानों की भाषा पहचानने के लिए अपग्रेड हो रहे हैं अब Robot  हमारी आवाज सुन सकते हैं और उसका जवाब भी दे सकते हैं स्क्रीन पर शब्दों को विश्वास पूर्वक प्रिंट कर सकते हैं

3 . गंध(smell)

क्या आप सोच सकते हैं की Robot के नाक को कैसे बनाया जाता है यह सही सेंसर बनाने की बात है हमारे पास बहुत सारे मशीन है जो स्पेक्ट्रोमीटर और गैस क्रोमेटोग्राफी जैसे केमिकल को पहचान सकते हैं जिसे Robot  के नाक में लगाया जाता है। ताकि गंध को पहचाना जा सके

4.भावनात्मक बुद्धि(Emotional intelligenc)

Robot  को बुद्धिमान यानी बहुत ही समझदार माना जाता है Robot  का माइंड मनुष्य के माइंड से कई गुना तेज काम करता है और किसी भी चीज को बहुत ही जल्दी याद कर लेता है
ऐसे Robot  का निर्माण इमोशनल एक्सपर्ट ही करते हैं जो मानव भावनाओं को समझा सकते हैं और इसी तरह ही रोबोट मनुष्य का सब काम आसान कर देता है

Robot के  मुख्य  भाग 

  • Structure Body 
  • Sensor System
  • Muscle System
  • Power Source
  • Brain System
Robot कितने प्रकार के होते है

वैसे देखा जाए तो Robot कई तरह के होते है और कुछ तरह के रोबोट नीचे दिए गए है।

1. औद्योगिक रोबोट | Industrial Robots

Industrial Robots का इस्तेमाल बड़ी बड़ी कंपनी में जैसे कि गूगल,अमेज़न,इन जैसी बड़ी company में चीजो को ले जाने में और चीजो को बनाने में किया जाता है इनका इस्तेमाल मोबाइल के पार्ट बनाने में भी किया जाता ह

2. अंतरिक्ष रोबोट | Space Robots 

स्पेस रोबोट कुछ ज्यादा ही advance Robot  होते हैं किन किन का इस्तेमाल स्पेस होता है इसलिए इन्हे advance बनाया जाता है ताकि स्पेस में कोई प्रॉब्लम ना आ जाए और इस प्रेस Robot  सबसे ज्यादा एडवांस Robot होती है

मिलिट्री Robot  का इस्तेमाल आर्मी में लड़ाई लड़ने के लिए होता है इस तरह के रोग और कोई स्पेशल traning दी जाती है उनको इस software  को ऑटोमेटिक बनाया जाता है ताकि दुश्मन को आसानी से मार सके

4. मनोरंजन रोबोट | Entertainment Robots

जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है इंटरटेनमेंट Robot  को इंटरटेनमेंट परपज के लिए बनाया जाता है इस तरह के Robot  डांस भी कर सकते है 

Snake robot का आकार साँप के आकार जैसा होता है इसका इस्तेमाल खास तौर पर जासूसी करने के लिए किया जाता है क्योंकि इसका आकार छोटा होता है

6 मेडिकल रोबोट | Medical Robots

Medical robot का इस्तेमाल खास तौर पे medical industry में किया जाता है ये Robot  को केमिकल को मिक्स से लेकर केमिकल बनाने तक किया जाता है और इस तरह के robot की मांग medical industry में बढ़ती जा रही है

7 घरेलू रोबोट | Domestic robot

Domestic robot का यूज़ घर के काम काज करने के लिए किया जाता है।चाहे फिर वो घर का कोई भी कम हो ये Robot बड़ी ही आसानी से घर के सारे काम करते है।

An aspiring MCA student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

Leave a Comment

error: Content is protected !!