Domain name kya hota hai domain name ke bare me puri jankari

नमस्कार दोस्तो,आप सभी का एक बार फिर से  स्वागत है मेरी वेबसाइट पर तो मैं आज लेकर आया हूं एक नया आर्टिकल और इस आर्टिकल में, मैं बताऊंगा आप लोगों को डोमेन नेम के बारे में की डोमेन नेम क्या होता है? और यह कैसे काम करता है और मुझे उम्मीद है कि आर्टिकल आप लोगों को पसंद आएगा तो चलिए शुरू करते है दोस्तों डोमेन नेम को dns system भी कहा जाता है

डोमेन नेम(Domain name) क्या होता है 

 डोमेन नेम (domain name) वेबसाइट की पहचान होती है जिससे वेबसाइट को पहचाना जाता है डोमेन नेम की मदद से हम उस वेबसाइट तक पहुँच सकते है जैसे मेरी वेबसाइट का डोमेन नेम sefisoft.com इसकी मदद से आप मेरी वेबसाइट तक पहुँच सकते है।

ऐसे ही हर वेबसाइट का अपना एक डोमेन नेम होता ताकि उसकी पहचान हो सके। उदाहरण के तौर पर जैसे एक इंसान की पहचान उसके नाम से होती है ठीक इसी तरह की वेबसाइट की पहचान डोमेन नेम से होती है

ऊपर आप लोगो ने  डोमेन नेम को पढ़ा सिंपल भाषा में अब हम डोमेन नेम को जानेंगे टेक्निकली भाषा मे डोमेन नेम के बारे में डोमेन नेम वेबसाइट का एड्रेस होता है।यदि डोमेन नेम नही होता तो वेबसाइट को पहचानना थोड़ा सा मुश्किल सा जाता। क्योकि इंटरनेट पर लाखों करोड़ों वेबसाइट रन कर रही है तो इनको पहचान नही पाते हालांकि वेबसाइट के पास भी ip address होता है  जिससे वेबसाइट की पहचान हो सकती है 

क्योंकि जब डोमेन नेम नही था तो वेबसाइट की पहचान ip address  से ही होती थी पर ip address से वेबसाइट को पहचान पाना मुश्किल होता था क्योंकि ये काफी बड़ा होता है।तो इसलिए domain name बनाया गया जिससे वेबसाइट की पहचान आसानी से हो सके

अब बात ये आती है कि ip address का वेबसाइट में क्या काम तो बाता दे कि ip address वेबसाइट की मेन पहचान होती है ये इतना बड़ा होता है कि इसका नाम याद ही नही रहता है तो इसलिए वेबसाइट में डोमेन नेम की जरूरत होती है क्योंकि छोटा होता है और ये  ip address की जगह ले लेता है।

डोमेन नेम कैसे काम करती है

 जब कभी गूगल पर डोमेन नेम टाइप करते है किसी वेबसाइट पर जाने के लिए तो तो सबसे पहले डोमेन नेम ip address में बदल जाता है जो हमे दिखाई नही देता है।डोमेन नेम ip address में बदल जाने के बाद हमे उस वेबसाइट पे ले जाता है जैसे कि मैं गूगल पे सर्च कर रहा हु sefisoft.com तो ये डोमेन सबसे पहले ip address में कन्वर्ट होगा जो हमे दिखाई नही देगा कन्वर्ट होने के बाद हमे रिजल्ट दिखाई देगा।

जो कुछ भी उस वेबसाइट पे रहता है। और इस तरह हमे उस वेबसाइट का ip address याद रखने की जरूरत नही पड़ती है। क्योंकि जब हम डोमेन नेम से ही उस वेबसाइट पर पहुंच सकते है तो इतना बड़ा नाम क्यों याद करे।

डोमेन नेम के प्रकार 

 अब बात करते है डोमेन नेम के प्रकार के बारे में की डोमेन नेम कितने प्रकार का होता है। वैसे देखा जाये तो डोमेन कई तरह के होते है।जिनमे से एक paid और दूसरा free, अगर आपको एक अच्छी सी वेबसाइट बनाना है तो आप paid डोमेन नेम ही ले क्योकि ये गूगल पे अच्छे से रैंक भी करता है पर फ्री का गूगल पे सही से रैंक नही करता है

1. Tld–Top leval domain
टॉप लेवल डोमेन में कई तरह के डोमेन आते है जिनमे से कुछ नीचे दिए गए है।
 

.Com
.info
.Org
.Edu
.gov
.net

 2. cctld–country code top leval domain

इसमे भी कई तरह होते है जो हर देश के लिए अलग अलग होते है जैसे इंडिया में .in यूज़ होता है

.in
.Gb
.Ab
.Us
डोमेन नेम कहा से ख़रीदे

जब कभी हम अपना कोई वेबसाइट बनाते है तो हमे डोमेन नेम की जरूरत पड़ती है उस वेबसाइट के लिए अब बात ये आती है कि वेबसाइट के लिए डोमेन कहा से खरीदे तो आप डोमेन के लिए domain selling वेबसाइट से खरीद सकते है । और मैं कुछ टॉप डोमेन selling वेबसाइट का नाम नीचे लिखा है आप वहां से जाकर खरीद सकते है

 Godaddy.com

Bigrock.in

Hostgator.in


इसी तरह से बहुत सारी वेबसाइट है जो डोमेन सेल करती है आप कही से भी खरीद सकते है तो दोस्तो इस आर्टिकल में बस इतना ही फिर मिलते है अगले आर्टिकल के साथ।

निष्कर्ष

दोस्तो इस आर्टिकल में मैंने आप लोगो को Domain के बारे में समझाने की कोसिस की है और मैं आशा करता हु की आप लोगो को समझ में जरूर आया होगा और यदि इस आर्टिकल के बाद भी आप लोगो का कोई सवाल है Domain के बारे में तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते है।

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप अपनो दोस्तो और अपने परिजनों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि आपके दोस्त और आपके परिजनों को भी Domain के बारे में पता चल सके जिससे वो खुद को सुरक्षित रख सकते है।

इन्हें भी पड़े

An aspiring MCA student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

Leave a Comment

error: Content is protected !!