Driver pack solution का नाम तो आप सभी ने सुना होगा पर सायद कम ही लोगो को मालूम होगा ड्राइवर पैक सलूशन के बारे में तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Driver pack solution के बारे में की Driver pack solution क्या होता है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है और Driver pack solution कैसे काम करता है।
Driver pack solution क्या होता है
Driver pack solution एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है या फिर आप driver utility भी कह सकते है जिसमे कंप्यूटर के सारे ड्राइवर होते है जैसा कि आप सभी जानते है कि कंप्यूटर या लैपटॉप में तरह तरह के component लगे होता है चाहे वो कीबोर्ड हो या माउस और इन सभी को चलाने के लिए device driver की जरूरत होती है जैसे कि एक कार को चलाने के लिए ड्राइवर की जररूत होती है
- White Hat Hacking Kya Hai White Hat Hacker Kaise Bane Puri Jankari
Programming Hub App क्या है! इस App से Programming कैसे सीखें।
यदि ड्राइवर ना हो तो कार नही चल पाएगी। ठीक ऐसे ही कंप्यूटर के सारे component को चलाने के लिए driver की जररूत होते है यदि कंप्यूटर में driver न हो तो कंप्यूटर बहुत से component काम नहीं करेंगे जैसे की जब कभी आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में pendrive लगाते हो तब कभी कभी pendrive सपोर्ट नही करता है
क्योंकि उस कंप्यूटर या लैपटॉप में pendriver का ड्राइवर नही है। जब कभी आप कंप्यूटर को फॉरमेट करते हो तो उसमें का सारा data और software यहाँ तक की Driver भी डिलेट हो जाता है उसके बाद उस कंप्यूटर या लैपटॉप में फिर से Driver इनस्टॉल करना पड़ता है यदि आप ड्राइवर install नही करते है
तो ऐसे में कंप्यूटर में बाहर से कोई भी component लगावोगे तो वो component काम नही करेगा क्योंकि उस component का ड्राइवर आपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल नही किया है। जैसे कि आप कीबोर्ड लगाना चाहते हो तो उसका भी ड्राइवर होता है
- White Hat Hacking Kya Hai White Hat Hacker Kaise Bane Puri Jankari
Programming Hub App क्या है! इस App से Programming कैसे सीखें।
यदि आप वो ड्राइवर आपके computer में install नही है तो keyboard काम नहीं करेगा और तब इस सिचुएशन में काम आती है Driver pack solution जिससे आप computer में Driver को बड़ी ही आसानी से install कर सकते ह
Driver pack solution क्यों यूज़ करते है
आप सभी जानते है कि keyboard,mouse,printer,pendrive,etc इन सभी को चलाने के लिए Driver की जरूरत होती है। और यदि आप इंटरनेट से keyboard, mouse, printer, pendrive का ड्राइवर एक एक करके download करोगे तो काफी ज्यादा टाइम लग जायेंगे क्योंकि इंटरनेट पे इन सभी का ड्राइवर ढूढ़ना पड़ेगा और फिर download करके इंसटाल करना पड़ेगा तो ऐसे में आप सभी का काफी ज्यादा टाइम बर्बाद होगा और आप सब अपना टाइम बचाने के लिए Driver pack solution का इस्तेमाल कर सकते है
- White Hat Hacking Kya Hai White Hat Hacker Kaise Bane Puri Jankari
Programming Hub App क्या है! इस App से Programming कैसे सीखें।
क्योंकि Driver pack solution में आपको सभी तरह के ड्राइवर मिल जाएगा चाहेंवो keyboard, mouse , printer, pendrive, motherboard का ड्राइवर हो या फिर किसी और component का और आप बड़ी ही आसानी से एक बार मे ही अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए सारे Driver डाउनलोड कर सकते है
Driver pack solution के features
Driver pack solution का फीचर काफी अच्छा क्योंकि इससे आपको Driver को डाउनलोड करने में कोई परेशानी नही होती है
- ये ऑटोमेटिक ही सारे ड्राइवर इनस्टॉल कर देता है सिर्फ आपको इसको अपने कंप्यूटर में रन करना होता है
- इसको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी उसे कर सकते है।
- इससे आप सॉफ्टवेयर भी इनस्टॉल कर सकते है
- Driver pack solution iso फॉर्मेट में मिलता है
Driver pack solution कैसे काम करता है
setup details
- name: Driver pack solution
- setup type: offline installer and standalone setup
- latest version: 17.9.3
- setup size: 17 GB
- developer: Artur kuzyakov
Driver pack के लिए system requirement
Compatibility: 32 bit and 64 bit
Operating System: Windows XP, Windows 7, Windows 8, Windows 10
Ram-minimum: 1 GB
Processor: Intel dual-core or AMD processor
Driver pack solution कैसे डाउनलोड करे
Driver pack solution को आप Driver pack solution के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है लेकिन वहा से जल्दी डाउनलोड नहीं होता है क्योकि वहा से जो लिंक मिलती है वो बहुत जल्दी expire हो जाती जाती है तो आप निचे दिए गए डाउनलोड button पे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है