Top 5 Books to Learn Python in 2021

इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 Books to Learn Python in 2021 के बारे में बताएँगे जिसका इस्तेमाल करके आप python प्रोग्रामिंग को बहुत ही आसानी से खुद से सिख सकते है इसके लिए आपको किशी भी तरह का कोर्स करने की जरूरत नहीं है इन सभी book के बारे में जानने से पहले थोडा सा python के बारे में जान लेते है।

Python एक ऐसा Programming Language है जिसका इस्तेमाल मशीन लर्निंग Artificial intelligence एंड साइंटिफिक कैलकुलेशन के लिए किया जाता है Python को सीखना बहुत ही आसान है Python को कोई भी सीख सकता है भले ही उसने पहले कोई भी Programming Language नही सीखी है।  

Python का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है चाहे वह फिर स्टूडेंट हो या फिर कोई वैज्ञानिक यदि किसी Programming Language का इस्तेमाल कोई वैज्ञानिक करते हैं तो वास्तव में वह Programming Language अच्छी होगी तभी तो वैज्ञानिक उस Programming Language का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यदि आप Python को सीखना चाहते हैं तो आप पायथन को कई जगहों से सीख सकते हैं Python को सीखने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं Python को सीखने के लिए आप कुछ ऐसी Book हैं।

जो बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल की जाती है आप उन Book का इस्तेमाल कर सकते हैं और उन Book के बारे में मैं इस आर्टिकल के बारे में बताने वाला हूं।

Python का इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट में भी हो रहा है Python का इस्तेमाल गूगल में भी हो रहा है Python का इस्तेमाल FaceBook में भी हो रहा है यहां तक कि Python का इस्तेमाल नासा के वैज्ञानिक भी करते हैं।

दोस्तों शायद आपको पता नहीं होगा कि Python का इस्तेमाल करके यूट्यूब को बनाया गया है यहां तक कि ड्रॉप बॉक्स में भी Python का इस्तेमाल किया गया है तो आप सोच सकते हैं कि यदि इतनी बड़ी कंपनियों में Python का इस्तेमाल किया गया है तो Python का इस्तेमाल कहां कहां हो सकता है।

यदि आप Artificial intelligence में काम करना चाहते हैं और आप कोई Programming Language सीखना चाहते हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आपको Python सीखना चाहिए।

क्योंकि Python में बहुत सारे ऐसे फीचर है जिनका इस्तेमाल करके आप Artificial intelligence के Programm को काफी हद तक एक बढ़िया सा Programm बना सकते हैं।

Python का इस्तेमाल नासा और गूगल के इंजीनियर इसलिए करते हैं क्योंकि Python में जितने भी लाइब्रेरी हैं वह काफी अच्छी है और उनकी मदद से आप किसी भी तरह का Programm या फिर सॉफ्टवेयर बना सकते हैं।

Python ने एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होते हैं python का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं बस आपको Python की वेबसाइट पर जाना है और Python को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना है।

दोस्तों अब मुझे उम्मीद है कि आपको Python के बारे में पता चल गया होगा तो चलिए जानते हैं वह कौन सी Top 5 Books to Learn Python in 2021 है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने पास Python को इंप्रूव कर सकते हैं और आप एक जीरो से हीरो बन सकते हैं

Top 5 Books to Learn Python in 2021

1. Automating Boring Stuff with Python

इस Book को मैंने पहले नंबर पर इसलिए रखा है क्योकि वास्तव में यह Book बहुत ही अच्छी है और इस Book को मैंने पढ़ा है इस Book को पढ़ने के लिए आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी क्योंकि इस Book में बहुत ही आसान भाषा में Python के बारे में समझाया गया है।

Automating Boring Stuff with Python
Automating Boring Stuff with Python

आप इस Book को अमेजॉन पर खरीद सकते हैं यदि आपको HandBook पढ़ना पसंद नहीं है तो आप इस Book को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर में पढ़ सकते हैं।

यदि आप Python को सीखना चाहते हैं तो इस Book का कोई भी चैप्टर आपको मिस नहीं करना है आपको शुरू से लेकर अंत तक हर एक चैप्टर को पढ़ना है ताकि आपको Python अच्छी तरह से समझ में आ जाए।

यदि आप इस Book का कोई भी चैप्टर को छोड़कर आगे बढ़ जाते हो तो उस Book के चैप्टर में जो भी नॉलेज होगी Python के बारे में वह आप नही सिख पाएंगे और इससे आप एक अच्छा Python Programm नहीं बन पाएंगे

2. Python Crash Course

इस Book के लेखक का नाम है Eric Matthes और इस Book में टोटल 652 पेज है फेसBook का इस्तेमाल ज्यादातर नए Python Programmर करते हैं कि कि नए Python Programmr के लिए यह Book बहुत ही अच्छी है। इस Book का इस्तेमाल करके आप Python का बेसिक सीख सकते हैं।

Python Crash Course
Python Crash Course

यदि आपका बेसिक स्ट्रांग रहेगा तभी आप एडवांस Python को सीख सकते हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा कि यदि आप एक बिकने Programmर है और यह Python सीखना चाहते हैं तो आपको इस Book का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए बेसिक को सीखने के लिए

इस बूक में बहुत सारे एग्जांपल दिए गए हैं जिनको आप यदि अच्छे से पढ़ते हैं तो आपकी रीजनिंग और मैथमेटिकल स्किल बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग हो जाएगी जो आपको एक एडवांस Python सीखने में मदद करेगी

3. Fluent Python: Clear, Concise, and Effective Programming

अभी तक हमने आपको दो Python Book्स के बारे में बताया है तो अब हम आपको तीसरी Python Book्स के बारे में बताएंगे। इस Book का इस्तेमाल ही बहुत ज्यादा होता है क्योंकि यह Book बहुत ही अच्छी है।

Fluent Python: Clear, Concise, and Effective Programming
Fluent Python: Clear, Concise, and Effective Programming

यदि आप पाटन को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो आपको इस Book का इस्तेमाल करना चाहिये। इस Book को आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं यदि आपको HandBook पढ़ना पसंद नहीं है ।

तो आप इस Book का सॉफ्ट कॉपी इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं जो कि आपको अमेजॉन किंडल पर मिल जाएगी या फिर आप किसी टोरेंट वेबसाइट से भी इसका सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और आप अपने कंप्यूटर में सब इसके सॉफ्ट कॉपी के जरिए पढ़ सकते हैं।

4. Learn Python The Hard Way, by Zed A. Shaw

दोस्तों यदि आप इस Book के नाम से यह अंदाजा लगा रहे हैं कि यह Book हार्ड है Python सीखने के लिए तो आप बिल्कुल भी गलत है क्योंकि इस Book को जब आप पढ़ने लगेंगे तो आपको Python बिल्कुल भी हार्ड नहीं लगेगा बल्कि Python आपको बहुत ही आसान लगेगा।

4. Learn Python The Hard Way, by Zed A. Shaw
Learn Python The Hard Way, by Zed A. Shaw

और आप समझदार तो है ही कि यदि किसी Book को पढ़ना है तो शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना चाहिए तो मैं आपको यही सलाह इस Book को पढ़ने के लिए दूंगा कि यदि आप इस Book को पढ़ना चाहते हैं।

तो आपको शुरुआत शुरू से करनी होगी ना कि बीच से यदि आप किसी Book को पढ़ते हैं तो आपको शुरू से पढ़ना चाहिए यदि आप बीच से पढ़ते हैं तो उस Book में पहले जो भी दिया रहेगा उसके बारे में आप नहीं समझ पाएंगे।

5. Head First Python: A Brain-Friendly Guide, by Paul Barry

यदि आप Book को मजाकिया तरह से पढ़ना चाहते हैं तो यह Book आपकी काफी ज्यादा मदद करेगी क्योंकि इस Book में आपको कई तरह के ऐसे मजाकिया इमेज मिल जाएंगे जो आपको Python को सीखने मदद करेंगे।

Head First Python: A Brain-Friendly Guide, by Paul Barry
Head First Python: A Brain-Friendly Guide, by Paul Barry

हालांकि यह Book मुझे बहुत पसंद है क्योंकि इस Book में आपको थिअरी कम प्रैक्टिकल की तरह ज्यादा समझाया गया है और यदि आप किसी चीज का प्रैक्टिकल करते हैं तो आपको ज्यादा समझ में आती है इसलिए इस Book का इस्तेमाल करना सही होगा।

दोस्तों यदि आप इस Book को पढ़ते हैं तो आपको Book का पढ़ने का नजरिया पूरी तरह से बदल जाएगा वैसे Book को कैसे पढ़ते हैं हम Book के हर एक चैप्टर को अछि तरह से पढ़ते हैं फोर भी हमे ज्यादा समझ मे नही आता है।

और उसमें कोई इमेज भी नहीं होता है और हमारा माइंड तो इमेज मेरी काम करता है इसलिए हमें Book की कई बातें समझ में नहीं आती है पर इस Book में ऐसा नहीं है इस Book में इमेज के द्वारा आपको समझाने की कोशिश की गई है इसलिए यह Book मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद है

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Top 5 Books to Learn Python in 2021 के बारे में बताया है जो बहुत ही अच्छी है आपको Python की बेसिक को सीखने में यह Book काफी ज्यादा मदद करती हो।

इसलिए आप को इस Book को जरूर पढ़ना चाहिए यदि इनमें से आपका कोई पर्सनल Book है जिनका इस्तेमाल अब ज्यादातर Python को सीखने में करते हैं तो आप कमेंट करके हमें मुझे जरूर बताएं

यदि आपको और भी किसी टॉपिक के बारे में आर्टिकल चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट करके यह बता सकते हैं कि आप इस टॉपिक के बारे में आर्टिकल चाहिए और हम जल्द से जल्द दूसरा टॉपिक के बारे में आर्टिकल लिखने की पूरी कोशिश करेंगे।

An aspiring MCA student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

Leave a Comment

error: Content is protected !!