Udemy क्या है Udemy से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी

दोस्तो आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम एक ऐसे pleatform के बारे में जानेंगे जहा से आप बहुत कुछ फ्री में सिख सिख सकते है। और वहां से आप सर्टिफिकेट भी ले सकते है जिस भी कोर्स को आपने उस pleatform से complete किया है।आ

दोस्तो आप सभी ने udemy का नाम तो सुना होगा क्योंकि यदि कभी भी किशी Online course की बात आती है तो सबसे पहले udemy का नाम ही दिमाक में आता है क्योंकि udemy बहोत ही ज्यादा पॉपुलर है।

दोस्तो udemy popular तो है ही लेकिन क्या आप इतने ज्यादा active हो कि आपको नई नई चीजों के बारे में मालूम है। क्या आपको udemy के बारे में मालूम है। कि udemy कैसे काम करता है और udemy क्या है आखिरकार udemy इतना पॉपुलर क्यों है।

तो दोस्तो इन सभी सवालों के जवाब बताने के लिए ही हम ये आर्टिकल लिख रहे है ताकि आपको udemy के बारे में जानकारी दे सके और आप भी udemy से फ्री में कोर्स ले सके और सर्टिफ़िकेट भी।

Udemy क्या हैं।

Udemy एक ऑनलाइन लर्निंग का marketplace है जहा पर लगभग 100000+ courses और 24+ million student है जो udemy से ऑनलाइन लर्निंग करते है। यहां पर कुछ कोर्स free में है और कुछ कोर्स के लिए आपको पैसे देने होते है।

यहां पर कई सारे ऐसे कोर्स है जिसे आप फ्री में सिख सकते है। यदि आप एक begineer है तो आपको फ्री का ही कोर्स choose करना चाहिए क्योंकि फ्री के कोर्स में भी आपको बहुत सारे चीजो के बारे में पता चल जाता है।

और जब भी आपको लगे के फ्री के कोर्स में आपको ज्यादा सीखने को नही मिल रहा है तो आप course को खरीद भी सकते है और advance चीजे सिख सकते है जो फ्री course में बताई तो जाती है लेकिन उसमें advance चीजे नही बताई जाती है।

यदि आप programming language सीखना चाहते है तो आप udemy से सिख सकते हो आपको programming language की कुछ कोर्स free में मिल जाएगी और programming language की जो भी कोर्स पॉपुलर होगी उसके लिये आपको पैसे देने होंगे।

Udemy पर हर course अलग अलग categories में बटी हुई है जैसे कि यदि आपको Graphic Design सीखनी है तो आपको design की categories में जाना होगा और यदि आपको web development सीखना है तो आपको devolepment की categories में जाना होगा इसी तरह से हर course अलग अलग categories में है ताकी स्टूडेंट को समझने और ढूढ़ने में आसानी हो।

Udemy काम कैसे करता है।

दोस्तो ऊपर तो हमने जाना कि udemy क्या है अब हम जानेंगे कि udemy काम कैसे करता है। क्या जिसने udemy को बनाया वही सारे course provide करता है या फिर कोई और है जो कोर्स को प्रोवाइड करता है। तो चलिये जानते है अब इस बारे में।

दोस्तो udemy पर लोग अपना account बनाते है और लोग udemy पे अपने course को डालते है। यदि उनके कोर्स में दम होता है उनका course पॉपुलर हो जाता है नही तो पड़ा का पड़ा ही रह जाता है।

जैसा कि मैंने बताया udemy पे 100000+ कोर्स है तो इस सारे course को अलग अलग लोगो ने udemy पे डाला हुआ है। और इसके बदले उन्हें पैसे दिए जाते है।

यदि आपको udemy पे अपना कोई कोर्स पब्लिश करना है तो आप कर सकते है। इसके लिए आपको आपको न तो hosting का charge देना होता है और न ही publishing का इसका मतलब आपको एक रुपया भी नही देना होता है।

आखिर udemy इतना पॉपुलर क्यों है।

Udemy इतना पॉपुलर इसलिए है कि udemy आपको बहुत सारे कोर्स को फ्री में provide करता है। जिसकी वजह से udemy इतना ज्यादा पॉपुलर है। और कभी कोई भी चीज फ्री में मिलती है तो पॉपुलर हो ही जाती है।

जरा सोचो जिओ इतना पॉपुलर क्यों हो गया क्योकि पहले के एक साल उसने फ्री कर दिया था और जब लोगो ने जिओ यूज़ करना सुरु कर दिया तब अम्बानी साहब ने पैसा लेना सुरु कर दिया और जब किशी चीज का चस्का लग जाता है तो उसे छोडना मुश्किल हो जाता है।

और इसी तरह से जब लोग udemy का इस्तेमाल करने लगेंगे तो सायद udemy भी free में कुछ भी न provide करे। वो भी लोगो से पैसे लेने सुरु कर दे। और पैसे तो अभी भी लेता है लेकिन कुछ दिन बाद जो फ्री में मिल रहा है उसे भी बंद कर दे।

Udemy से पैसा कैसे कमाए।

दोस्तो आप udemy से पैसा भी कमा सकते है यदि आप एक टीचर है तो आप अपने वीडियो को udemy पे अपलोड कर सकते है। और उसके बदले पैसे ले सकते है।

यह भी youtube की तरह ही होता है यूट्यूब पे आप ऐड से पैसा कमाते है और यहां पर आपको ऐड से नही बल्कि आप जो भी कोर्स अपलोड करोगे यदि आपका कोर्स लोग ख़रीदते है तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है।

Udemy पे कौन सी वो course फ्री है।

दोस्तो udemy पे बहुत सारी कोर्स फ्री में है। जिसे आप कर सकते है और अपने नॉलेज को बड़ा सकते है। और आप certificate भी ले सकते है। चलो अब जानते है। कौन कौन सी course udemy पे फ्री में है।

यदि आप एक software tester बनाना चाहते है तो आप udemy का सहारा ले सकते है। क्योंकि udemy पर आपको फ्री में software Testing की वीडियो मिल जाएगी। और आप इसे देख कर अच्छे से software tesing के बारे में सिख पाओगे और यदि आपको थोड़ा बहोत software testing का नॉलेज हो जाये तो आप paid वीडियो भी खरीद सकते हो जिसमें आपको एडवांस चीजे सीखने को मिल जाएंगी


Software Testing


दोस्तो यदि आप एक seo expert बनाना चाहते है तो आप udemy पे जा सकते है क्योंकि वह पे आपको फ्री में seo की कोर्स मिल जाती है और आप उसे देख कर के सिख सकते है और फिर अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट को गूगल में रैंक कर सकते हो।


Free Seo Course


Udemy में आपको हर कोर्स की अलग कैटगरी मिल जाती है। ताकि आपको कोई भी कोर्स ढूढ़ने में आसानी हो यदि आपको web designing सीखनी है तो आपको web development कैटेगरी में जाना होगा इसी तरह से आपको हर चीज की कैटेगरी मिल जाती है Udemy पे जितनी भी कैटेगरी है उन सब का लिस्ट नीचे दिया हुआ है।

निष्कर्ष

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको ये वाला आर्टिकल पसंद आया होगा और अब आप जान गए होंगे कि आप फ्री में कोर्स कैसे कर सकते है बिना एक रुपया दिए हुए। और आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हो।

यदि आपका कोई सवाल है इस टॉपिक के बारे में तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते है हम उसका रिप्लाई देने की कोसिस करेंगे यदि आपको लगता है कि किशी टॉपिक के ऊपर आर्टिकल लिखा जाना चाहिए तो हमे जरूर बताएं। धन्यवाद

An aspiring MCA student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

2 thoughts on “Udemy क्या है Udemy से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी”

Leave a Comment