White Hat Hacking kya hai ? White Hat Hacker kaise bane In Hindi

आज के युग में ऑनलाइन गतिविधि हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुकी है। जो सायद धीरे धीरे बढ ही रही है लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय इंटरनेट पे बिता रहे है। जिससे साइबर क्राइम और भी बढता जा रहा है क्योकि इससे साइबर क्रिमिनल को एक जरिया मिल जाता है।

आपकी डेटा को चुराने में लिए साइबर अपराधी ऐसे कई तरीके अपनाते है आपके डेटा को चुराने के लिए और इसी से वो आपको नुकसान पहुचा सकते है।

लेकिन सोचो क्या होगा यदि लोगो को पहले से इन सभी के बारे में पता हो तो आपको कोई हैक नही कर पायेगा । और इसीलिए लोग खुद को साइबर अपराधीयो से बचाने के लिए कई तरह के नॉलेज लेते है। साइबर साइबर सिक्योरिटी के बारे में की कैसे एक हैकर से बचा जा सकता है।

और कुछ लोग कई तरह के कोर्स भी करते है। कुछ लोग यही नॉलेज लेके white hat hacker बनते है तो कुछ लोग black hat hacker बनते है। अब आप लोग कंफ्यूज हो रहे होंगे कि white hat hacker क्या होता है

Black hat hacker क्या होता होता है तो चलिए अब जानते है white hat hacker के बारे में की ये क्या होता है और white hat hacker कैसे बने।

white hat hacking क्या है

आमतौर पर लोग हैकिंग को गलत मानते है और वो सही भी है क्योंकि आज कल लोग हैकिंग को गलत कामो के लिए इस्तेमाल करते है खुद के फायदे के लिए वो किशी भी चीज को हैक कर देते है ।

और उन्हें कोई फर्क नही पड़ता कि वो जिस भी कंपनी के सिस्टम को हैक कर रहे है उससे उस कंपनी को कितना नुकसान पहुच सकता है।

white hat hacker एक ऐसे हैकर होते है। जो hacking तो करते है। और उनका मकसद किशी को नुकसान पहुचाना नहीं होता है। बल्कि उनका मकसद होता है सुरक्षा प्रदान करना white hat hacker किशी भी कंपनी के लिए सुरक्षा प्रदान करते है

ताकि उस कंपनी को कोई नुकसान ना पहुचा सके white hat hacker के काम मे सच्चाई होती है किशी हैकर को रोकने के लिये आपके पास हैकिंग वाला दिमाग होना चाहिये

यदि कोई किशी कंपनी की वेबसाइट में कोई कमी होती है तो white hat hacker उस कमी को ठीक करने की कोसिस करते है और वो ठीक भी कर लेते है जिससे उन्हें उस कंपनी की तरफ से बहुत सारे पैसे मिलते है 

white hat hacker के गुण

white hat hacker का काम केवल system को सिक्योर करना नही होता है बल्कि white hat hacker के अन्तर्गत intelligence, Communication skills, decision making और बहुत से चीज आते है

जिसके लिए आपको धैर्य की जरूरत होती है बिना इसके आप white hat hacker नही बन सकते है।

आज के इंटरनेट के युग मे संगठन अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एक white hat hacker को हायर करती है ताकि उस संगठन की सुरक्षा हो सके 

 1. white hat hacker कोई भी हैकिंग सिर्फ सही कामो के लिए करते है

2.  white hat hacker बिना किशी के परमिसन के किशी के सिस्टम को हैक नही करते है

              Programming Hub App क्या है! इस App से Programming कैसे सीखें।

3. white hat hacker को सिर्फ हैकिंग के बारे में ही नही बल्कि उन्हें कई तरह का नॉलेज होता है

4.  white hat hacker हमेशा सिस्टम की कमी को ढूंढते रहते है और फिर उसे ठीक करते है

 5. white hat hacker बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए काम करते है और उस कंपनी की सिक्योरिटी को चेक करते रहते है

6. white hat hacker हमेशा अपने काम को लेकर फोकस रहते है ताकि उनसे कोई गलती न हो जाये

7. white hat hacker हमेशा किशी भी कंपनी की मदद के लिए तैयार रहते है।

कुछ white hat hacker किशी कंपनी के लिए काम करते है। और कुछ white hack hacker freelancing कर के पैसे कमाते है।

  white hat hacker के लिए कैरियर और स्कोप 

यदि आप अपना कैरियर white hat hacking में बनाना चाहते है तो आप अपने कैरियर की सुरुआत security analyst  tech consultant के रूप में कर सकते है

जिससे आप बाद में चलकर एक white hat hacker के रूप में खुद को स्थापीत कर सकते है।

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते है कि आज के इस युग मे cyber crime धिरे धिरे बढ़ रही है। और इसे रोकने के लिए future में बहुत सारे white hat hacker की जरूरत पड़ेगी ताकि इलीगल hacking को रोक जा सके 

भविष्य में white hat hacker की मांग इतनी बढ़ जाएगी कि लोग white hat hacker बनने के पीछे लग जाएंगे औऱ लगेंगे भी क्यों नही इसमें पैसा भी तो ज्यादा मिलेंगा और इसलिए हर कोई white hat hacker बनने की कोसिस करेगा

White hack hacker के लिए सुझाव

डिजिटल दुनिया के इस युग में, एक White hack hacker बनने के लिए आपको तकनीकी ज्ञान को लेकर लगातार काफी मेहनत करनी पड़ेगी जिससे आप खुद को एक पेशेवर White hack hacker के रूप में स्थापित कर सके।

और इसके लिए आपको डिसिप्लीन में रहकर वो सभी चीजें सीखने पड़ेगी जो White hack hacker बनने के लिए सीखने पड़ती है यदि आपने सेल्फ कॉन्फिडेन्स नही है तो शायद ही आप खुद को एक White hack hacker के रूप में देख सके

इन्हें भी पड़े

An aspiring MCA student formed an obsession with Blogging, SEO, Digital Marketing, and Helping Beginners To Build Amazing WordPress Websites.

Leave a Comment

error: Content is protected !!