इस आर्टिकल में हम सब जानेंगे penetration testing के बारे में की penetration testing क्या होता है penetration testing क्यों जरूरी है। penetration testing जानने से पहले यह जान लेते है की testing क्या होता है और testing क्यों जरूरी है
Testing क्या है।
टेस्टिंग का मतलब होता है किसी भी चीज को चेक करना या फिर जागना परखना कि वह चीज सही है या नहीं सिंपल भाषा में कहें तो टेस्टिंग एक प्रक्रिया है जिससे चीजों को चेक किया जाता है और यह पता लगाया जाता है कि वह सही है या नहीं इसी को टेस्टिंग कहते हैं
- White Hat Hacking Kya Hai White Hat Hacker Kaise Bane Puri Jankari
Programming Hub App क्या है! इस App से Programming कैसे सीखें।
चलो टेस्टिंग को एक एग्जांपल के जरिए समझते हैं मान लीजिए आप किसी फार्मेसी कंपनी में काम करते हैं और उस कंपनी मैं दवा बनाई जाती है और जब कोई एक दवा बन जाती है तो उस दवा को लांच करने से पहले उस दवा को चेक किया जाता है
कि यह दवा सही है या नहीं यदि दवा सही निकला तो उसे लांच किया जाता है यदि चेकिंग के दौरान दवा सही नहीं निकला तो उस दवा को लांच नहीं किया जाता है अब आप समझ ही गए होंगे कि testing क्या होता है। यदि नही तो एक और example लेता है।
Penetration testing क्या है।
- White Hat Hacking Kya Hai White Hat Hacker Kaise Bane Puri Jankari
Programming Hub App क्या है! इस App से Programming कैसे सीखें।
Pentration testing के जरिये किशी भी network में कमी को पता लगाया जाता है की कही उस नेटवर्क में कोई कमी तो नही है यदी कमी होती है तो जल्द से जल्द उस कमी को दूर किया जाता है।
बड़ी बड़ी कंपनिया अपनी website, network, और security system में penetration testing करवाती है pentration tester के द्वारा ताकि उनका website, network, और security system secure हो यदि उनका security system secure नही है तो इससे उस company पर खतरा बना रहता है डेटा लीक होने का
Penetration testing क्यों होती है।
दोस्तो इस इन्टरनेट की दुनिया मे कुछ भी हो सकता है मतलब ये की आज की दुनिया मे सब कुछ पॉसिबल है। तो इसीलिए जो It company होती है उसे उसके seo या फिर उस It company के founder को हमेशा चिंता रहती है कि कही कोई Black hat hacker उनकी company के security system को हैक करके उस company के मोस्ट इम्पोर्टेन्ट डेटा को इंटरनेट पे लीक ना कर दे।
यदि ऐसा हुआ तो वो company तो बर्बाद ही हो जाएगी और Black hat hacker किशी भी company को हैक इसलिए कर पाते है क्योंकि उस कंपनी का security system कमजोर होता है या फिर उस कंपनी के network में कोई प्रॉब्लम होती है जिसकी मदद से Black hat hacker कम्पनी को हैक कर पाते है
तो इन सब से बचने के लिये कंपनी का ओनर अपनी company के security system को penetration tester के द्वारा टेस्ट करवाती है। और हा penetration tester को ethical hacker भी कहा जाता है। और penetration टेस्टर के पास उस कंपनी की राइट होती है जिस भी company को वो secure करना चाहता है या फिर उस कंपनी के security system में कमी ढूढना चाहता है।