सुरक्षा हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है खास तौर पर जब आप ऑनलाइन किशी से बात कर रहे है किशी App के द्वारा सायद आपको पता नही होगा कि कई सारी messeging कंपनिया आपके मैसेज को पड़ती है तो ऐसे में क्या होगा जब messeging कंपनिया ही आपके मैसेज को पढ़ रही हो।
आपके पास कोई भी सुरक्षा नही है और आप कर भी क्या सकते है या तो आप messeging कंपनिया के द्वारा बनाये गए App का इस्तेमाल बन्द कर दे और ऐसा कोई भी नही करेगा क्योकि सभी को चैटिंग करना पसंद है सायद इसलिए लोग इन सारी App का इस्तेमाल करते है।
कुछ ऐसी भी messeging app है जो आपको पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करती है जो आपको काफी ज्यादा सुरक्षित रखती है आपके मैसेज को सुरक्षित रखकर तो इस आर्टिकल में हम उन्ही सभी App के बारे में जानेंगे।
इन सभी App के बारे में जानने से पहले ये जान लेते है कि आखिर ये सभी App को सुरक्षित कैसे किया जाता है यानी कि आपके मैसेज को सुरक्षित कैसे किया जाता है। तो चलो जानते है टॉप 5 सिक्योर मैसेजिंग ऐप के बारे ताकि आप खुद को सुरक्षित रख सके
encrypted messaging क्या है।
आपके मैसेज को सुरक्षित रखने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके इस्तेमाल से केवल संदेश भेजने वाले और संदेश पाने वालों को ही पता होता है कि कौन सा मैसेज भेजा गया है।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन में कोई भी आपके मैसेज को कोई भी नही पढ़ सकता है जिससे आप काफी हद तक खुद को सिक्योर रख सकते है मैं जो App के बारे में बताने जा रहा हु यदि आप उसका इस्तेमाल करते है तो आपके मैसेज को आपके अलावा कोई भी नही पढ़ सकता है।
टॉप 5 सिक्योर मैसेजिंग ऐप
मैंने काफी रिसर्च करी है ताकी मैं आपको सबसे अच्छी सेक्युरिटी देने वाली messeging app के बारे में बता सकू और मैंने 6 ऐसी App को खोजा है जो आपको सुरक्षित रख सकती है आपके मैसेज को सुरक्षित रखकर।
iMessage
iMessage Apple कंपनी के द्वारा बनाया गया एक मेसेजिंग App है इस App की सिक्योरिटी के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया जाता है। ताकि अपने यूजर को अच्छी सिक्योरिटी प्रदान कर सके।
imessage App के फीचर्स
- Create a group conversation
- Leave a group conversation
- Block phone numbers and contacts
- Create your Memoji
- Send photos, video, and audio
- Add a personal touch
Wickr
Wickr App के फीचर
- Secure Voice & Video Calling
- Advanced Admin Controls
- Fully End-to-End Encrypted
- Smart Integrations and Bots
- Secure File Sharing
- SSO and MDM Integration
Viber
Viber App के फीचर
- Audio and video call
- Group chats
- Expressive stickers
- Instant voice and video messages
- Protected along the way
- End-to-end encryption
- Trusted contacts
Signal
Signal App के फीचर
- Say anything
- Speak freely
- Stay private
- Control time
- Free for everyone
Telegram
Telegram App के फीचर
- Private
- Cloud-Based
- Fast
- Distributed
- Open
- Free
- secure
- Powerfull
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको 5 ऐसे मेसेजिंग App के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप खुद को सिक्योर कर सकते है यदि आपको कोई सवाल पूछना है तो आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकते है।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप अपनो दोस्तो और अपने परिजनों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि आपके दोस्त और आपके परिजनों को भी 5 सिक्योर मेसेजिंग App के बारे में पता चल सके जिससे वो खुद को सुरक्षित रख सकते है।