दोस्तो आज के इस दौर में हर कोई एक blogger बनना चाहता है। और इसलिए इंटरनेट पर हर रोज़ हजारो लाखो blog बनते है। और हजारों लाखों article ब्लॉग पर पोस्ट होते है। तो ऐसे में जिसके keyword और article seo friendly होते है।
वो गूगल के first page पे rank करते है और जिसके keyword और article seo friendly नहीं होते है वो google के last पेज में रैंक करती है।
तो जिस बन्दे का article google के first पेज पे रैंक करता है तो क्या आप जानते है कि वह बंदा ऐसा क्या करता है जिसकी बजह से उसका article google के first page पे रैंक कर रही है वो इसलिए होता है कि उस बन्दे को जिस भी टोपिक पे post लिखनी होती है।
तो वह सबसे पहले उस टॉपिक के लिए एक अच्छा सा keyword choose करता है और वह उस keyword को choose करने के लिए कई सारे tool का इस्तेमाल करता है जो हम आपको आगे बताएंगे। तो वो बंदा जो keyword choose करता है उसे ही अपने blog का टाइटल बना देता है।
और उस keyword को उस article में कई जगहों पर लिख देता है और एक seo friendly पोस्ट बना देता है जिसकी वजह से वह article google में first पेज पे रैंक करता है।
और जिस भी बन्दे का पोस्ट google में सही से rank नही होती है तो इसका मतलब ये है कि उसने keyword का चुनाव सही से नहीं किया है और अपने आर्टिकल को लिखने में लापरवाही की है। और पोस्ट को seo friendly नही बनाया है।
जिसकी वजह से उसका ब्लॉग पोस्ट गूगल में rank नही करता है यदि करता भी है तो एकदम लास्ट पेज में जिसकी वजह से उसके ब्लॉग पर traffic नही आती है। यदि आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को google के फर्स्ट पेज पे rank करवाना है
तो उसके लिए आपको keyword tool, और keyword planner के बारे मे जानकारी होनी चाहिए चलो अब जान लेते है कुछ keyword research tool के बारे में
Ubersuggest क्या है।
Ubersuggest का यूज़ करके आप अपने ब्लॉग की हर एक जानकारी ले सकते है जैसे कि आपके ब्लॉग का organic traffic कितना है।आपके blog पे backlink कितना है।
आपका पोस्ट google में किस position पे रैंक कर रहा है आपके किस आर्टिकल में कितना backlink है और तो और आपने अपने ब्लॉग में जो कीवर्ड यूज़ किया है उसकी cpc भी जान सकते है।
Ubersuggest नए ब्लॉगर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि जब कोई नया ब्लॉग स्टार्ट करता है तो उसके पास ज्यादा पैसे नही होते है samrush, aharef जैसे महंगे keyword planner tool का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए तो ऐसे में नए blogger Ubersuggest का यूज़ कर सकते है क्योंकि ये बिल्कुल फ्री है
Ubersuggest की मदद से आप अपने compititer के ब्लॉग के बारे में भी सब कुछ जान सकते है। कि उसके ब्लॉग का organic traffic कितना है और उसने जो keyword use किया है। उसका cpc rate कितना है और इसी तरह से आप अपने compititer के blog के बारे में सबकुछ जान सकते है
Ubersuggest क्यों यूज़ करना चाहिए।
जैसा कि मैं पहले भी बता चुका हूं कि ये टूल एकदम फ्री है और इसका प्रयोग कोई भी कर सकता है।चाहे वी begineer हो या फिर पुराना यदि आप अपने ब्लॉग के लिए keyword research tool खरीदने जाओगे|
तो इसके लिए आपको काफी ज्यादा पैसा देना होगा लगभग 99$ पर month के हिसाब से देना होगा और यदि 99$ को रुपीज के convert करे तो 6930 रूपया होता है और इतना ज्यादा पैसा देना सबके बस की बात नही है बेसिकली नए ब्लॉगर तो इतना दे ही नही पाएंगे क्योकि उनकी अर्निंग अभी नही हो रही है।
तो ऐसे में आप Ubersuggest का यूज़ कर सकते है। और आप अपने blog के लिए keyword research कर सकते हो। और एक seo friendly आर्टिकल तैयार कर सकते हो जो आपकी google ranking में मदद करेगी
Feature of Ubersuggest
1. Ubersuggest में आप अपनी वेबसाइट का overview चेक कर सकते है की आप के website का organic traffic कितना है।
2. Ubersuggest में आप अपनी website की पूरी backlink चेक कर सकते है। कि आपके वेबसाइट में कितनी backlink है
3. Ubersuggest में आप अपने वेबसाइट के keyword का cpc कितना है check कर सकते है
4. Ubersuggest से आप ये भी जान सकते है कि जो भी keyword आप अपने ब्लॉग में यूज़ करना चाहते है वो keyword google में रैंक करेगा या नही
5. Ubersuggest में आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल का POSITION पता कर सकते है की वह Google में किस POSITION पर रैंक कर रहा है
6. Ubersuggest में आप चेक कर सकते है की आपने जो पोस्ट लिखा है उसकी Search VOLUME कितनी है
7. Ubersuggest में आप अपने ब्लॉग के top page का भी पता लगा सकते है की आपके ब्लॉग का कौन सा page गूगल में टॉप POSITION पे रैंक कर रहा है
8. Ubersuggest में आप अपने ब्लॉग के लिए के लिए keyword भी जेनेरेट कर सकते है
Ubersuggest vs Ahrefs
Ubersuggest
Ubersuggest को आप फ्री में उसे कर सकते है Ubersuggest में आपको पैसा नहीं देना होता है Ubersuggest में आपको बहुत सारे feature भी मिल जाते है और पर कुछ ऐसे feature है
जो आपको Ubersuggest में नहीं मिलेगी उसके लिए आपको ahrefs और semrush जैसी टूल को खरीदना पड़ेगा
aharef
ahrefs को आप फ्री में यूज़ नहीं कर सकते है इसके लिए आपंको पैसे देने होते है और ahrefs भी एक keyword research tool जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए content idea जनरेट कर सकते है यदि आप ahrefs free trial का trail version यूज़ करना चाहते है तो कर सकते है ahrefs free trial यूज़ करने के लिए भी आपको लगभग $7 देने होते है
Ubersuggest कैसे यूज़ करे
1. Ubersuggest को यूज़ करने के लिए आपको सबसे पहले nail patel की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके जा सकते है
2. अब उस लिंक पे क्लिक करने के बाद आपको निचे image में जिस तरह से दिखाई दे रहा वैसा ही आपको दिखाई देगा
4. अब आप आप आने वेबसाइट overview देख सकते है की आपके वेबसाइट का search volume कितना है और आपके keyword का cpc कितना है
Tool of ubersuggest
Ubersuggest में कुछ टूल है जैसे की seo difficulty , search volume, paid difficulty, cost per click(cpc), जिसके बारे में काम ही लोगो के मालूम है तो चलिए seo difficulty ,search volume, paid difficulty, cost per click(cpc), के बारे में जानते है
seo difficulty
ubersuggest में एक seo difficulty का ऑप्शन आता है और उसका मतलब होता है की आपने जो keyword choose किया है उसको रैंक करने में कोई seo difficulty तो नहीं होगी
यानि की वो keyword google में रैंक करेगा या नहीं ubersuggest में जब आप कोई keyword सर्च करते हो तो ubersuggest बता देता है की उस keyword की seo difficulty कितनी है
search volume
तब आप उस keyword को use कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग पर traffic भी आएगा यदि आप एक ऐसा keyword choose करते हो जिसकी search volume है
ही नहीं तो आपके ब्लॉग पर traffic नहीं आएगा इसीलिए जब भी आप कोई keyword use करते हो तो उस keyword का search volume देख लेना चाहिए
cost per click(cpc)
cpc का फुल फॉर्म होता है cost per click मतलब एक keyword पर एक click पर google adsence जितना पैसा देती है उसे cpc कहते है
ubersuggest में आप अपने ब्लॉग के कीवर्ड का cpc भी पता कर सकते है और जिस भी keyword का cpc रेट google adsence में हाई हो तो आप उस keyword को अपने ब्लॉग में use कर सकते है
जिससे आपकी इनकम भी बढ़ेगी और आप high cpc keyword से अच्छा पैसा कमा सकते है
high cpc keyword
- Insurance- $50
- Loans- $45
- Mortgage- $47
- Attorney-$47
- Credit- $36
- Lawyer- 42
- Donate- $42
- Degree- $40
- Hosting- $32
- Claim – $45
- Transfer- $29.86
- Electricity- $5.15
- Classes- $35.04
- Rehab- $33.59
- Treatment- $37.18
- Cord Blood- $27.80
निष्कर्ष
दोस्तो इस आर्टिकल में मैंने आप लोगो को ubersuggest के बारे में समझाने की कोसिस की है और मैं आशा करता हु की आप लोगो को समझ में जरूर आया होगा और
यदि इस आर्टिकल के बाद भी आप लोगो का कोई सवाल है ubersuggestके बारे में तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते है।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप अपनो दोस्तो और अपने परिजनों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि आपके दोस्त और आपके परिजनों को भी ubersuggest के बारे में पता चल सके
इन्हें भी पड़े