Malware Software एक तरह से Virus से भरा हुआ Software होता है जिसका इस्तेमाल हैकर लोग करते हैं किसी भी Computer को हैक करने के लिए यदि एक बार किसी भी Computer में Malware Software चला गया तो उस Computer की सारी डाटा को धीरे-धीरे करके वह Malware अपने मालिक के पास भेजता रहता है यानी कि जिस भी हैकर ने उस Malware को डिजाइन किया हुआ है वह आपके Computer के सारी इनफार्मेशन उस Malware के जरिए चुराता रहता है
यदि आपके Computer में एक बार Malware चला गया तो वह धीरे-धीरे करके आपके Computer को धीमा कर देता है और आपकी जानकारी के बिना आपके ईमेल को भी एक्सेस कर सकता है मतलब यह कि आपके ईमेल की सारी जानकारी को एक्सेस करता रहता है और आपकी जानकारी के बिना आपके ईमेल का इस्तेमाल वह दूसरों को ईमेल भेजने के लिए भी कर सकता है
मैलवेयर की वजह से आपके Computer में कई सारे शॉर्टकट फाइल क्रिएट हो जाते हैं जैसे कि आपने कोई टेक्स्ट फाइल बनाकर रखी हुई है और यदि आपके Computer में एक बार Malware Software आ गया तो उस टैक्स फाइल की कई सारी शॉर्टकट बन जाती है और आपको पता ही नहीं लगता कि ओरिजिनल फाइल कौन सी है इसलिए Malware से हमेशा बचना चाहिए
मैलवेयर की वजह से ना जाने आज तक कितने लोगों को नुकसान पहुंचा है यदि आप Malware से बचना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करना होगा तभी आप मैलवेयर से बच सकते हैं नहीं तो आप मैलवेयर की चपेट में कभी भी आ सकते हैं
यदि आप अपने Computer में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादातर चांस हो जाते हैं कि आपके Computer में मैलवेयर आ सकता है यदि आप अपने Computer में किसी भी टॉरेंट वेबसाइट से जाकर कोई भी पायरेटेड Software या फिर कोई भी मूवी डाउनलोड करते हैं तो आपके Computer में मैलवेयर जैसे Software आ सकता है
क्योंकि आप किसी भी टॉरेंट वेबसाइट पर जब जाते हैं तो वह वेबसाइट पहले से ही मैलवेयर और Virus से भरी हुई होती है और आप उस वेबसाइट से कोई फाइल डाउनलोड करते हैं तो इस फाइल में मैलवेयर को छुपाकर आपकी Computer में डाल दिया जाता है यानी की जब आप कोई फाइल डाउनलोड करते हैं
तो उस फाइल के जरिए मैलवेयर भी आपके Computer में डाउनलोड हो जाती है और जैसे ही आप उस फाइल को ओपन करते हैं तो वह मैलवेयर ऑटोमेटिक आपकी Computer में इंस्टॉल हो जाती है और यदि एक बार आपके Computer में मैलवेयर इंस्टॉल हो गया तो आप समझ सकते हैं कि आपके Computer का क्या हाल होगा
Computer में मैलवेयर कैसे आता है ?
मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि मैं मैलवेयर क्या होता है तो चलिए जान लेते हैं कि मैलवेयर आपके Computer में कैसे इनस्टॉल होता है और आप मैलवेयर को अपने Computer में आने से कैसे रोक सकते हैं
मैलवेयर से बचने के लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं यदि आप उनको फॉलो करते हैं तो मुझे उम्मीद है कि आपकी Computer में मैलवेयर कभी भी नहीं आएगा
- यदि आप मैलवेयर से बचना चाहते हैं तो आपको किसी पायरेटेड वेबसाइट से कोई भी मूवी या फिर कोई भी पायरेटेड Software अपने Computer में नहीं डाउनलोड करना है
- यदि आप अपने Computer में मैलवेयर को आने से रोकना चाहते हैं तो आप अपने Computer में हमेशा एक एंटीVirus इंस्टॉल करके रखें
- यदि आप अपने Computer में मैलवेयर से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप अपने Computer में कभी भी कोई भी क्रैक Software इंस्टॉल ना करें
- मैलवेयर से बचने के लिए आप अपने विंडोज कि वर्जन को हमेशा समय पर अपडेट करते रहें ताकि आपको नई-नई सिक्योरिटी पैच मिलती रहे
- यदि आपके Computer में मैलवेयर चला गया है तो आपको मैलवेयर रिमूवल Software का इस्तेमाल करना चाहिए उस मैलवेयर को रिमूव करने के लिए क्योंकि यदि आप एक मैलवेयर रिमूवल Software का इस्तेमाल करेंगे किसी भी मेंबर को रिमूव करने में तो वह Malware रिमूवल Software आपके Computer के सारे मैलवेयर को रिमूव कर देता है
- मैलवेयर से बचने के लिए आपको अपने Computer को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए ताकि किसी भी तरह का Malware आपके Computer को अफेक्ट ना कर सके
मैलवेयर कैसे फैलता है ?
मैलवेयर अलग-अलग तरीकों से आपके Computer में पहुंच सकता हैऔर यदि आप अपने Computer में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं तो मैलवेयर का फैलना और भी आसान हो जाता है क्योंकि ज्यादातर मैलवेयर इंटरनेट के जरिए ही आते हैं नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनको पढ़कर आप यह समझ सकते हैं कि आखिर वह कौन से तरीका है जिससे मैलवेयर फैलता है
- यदि आप इंटरनेट से निशुल्क Software डाउनलोड करते हैं तो आपके Computer में मैलवेयर आ सकता है क्योंकि उस Software के जरिए आपके Computer में मैलवेयर डाला जाता है और जब आप मुझसे अक्टूबर को डाउनलोड करते हैं तो वह Software के जरिए आपके Computer में मारवाड़ चलाता है और जैसे ही आप उस Software को अपने Computer में इंस्टॉल करते हैं तो वह मैलवेयर भी उस Software के साथ आपके Computer में इंस्टॉल हो जाता है और आपको यह पता नहीं लगता लेकिन वह धीरे-धीरे आपके Computer की सारी इनफार्मेशन को चुराता रहता है यानी कि वह अपने मालिक के साथ शेयर करता रहता है
- एक ईमेल के जरिए भी आपके Computer में मैलवेयर आ सकता है 1 हैकर आपको एक ईमेल भेजेगा और उस ईमेल में एक लिंक रहेगा और उस लिंक पर जैसे आप क्लिक करेंगे तो आपके Computer में एक ऑटोमेटिक फाइल डाउनलोड हो जाएगी और वह फाइल मैलवेयर से भरी हुई होगी तो यदि आपको कोई ऐसा Email आता है जो आपके समझ में ना आए और आपको लगता है कि इससे आप को खतरा हो सकता है तो आपको उस मेल को नहीं ओपन करना चाहिए
- अननोन वेबसाइट के जरिए भी आपके Computer में मैलवेयर आ सकता है यदि आप ऐसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं जिस वेबसाइट पर बहुत सारे Malware और Virus हैं तो उस वेबसाइट के जरिए आपके Computer में मैलवेयर ऑटोमेटिक डाउनलोड हो सकता है इसलिए आपको किसी भी अननोन वेबसाइट पर कभी भी विजिट नहीं करना चाहिए
- यदि आप किसी ऐसी वेबसाइट पर है जिसमें बार-बार पॉप-अप विंडो आते हैं और आप उस पॉप-अप विंडो पर क्लिक कर देते हैं तो इससे भी आपके Computer में मैलवेयर आ सकता है यदि आप किसी वेबसाइट पर विजिट किए हैं और उसमें बार-बार पॉप-अप विंडो आ रहा है तो तुरंत ही आपको इस वेबसाइट से एग्जिट कर देना चाहिए या फिर आपको सोच समझकर उस पॉप-अप विंडो पर क्लिक करना चाहिए
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों और आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी यह पता चल सके कि मैलवेयर Software क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है
पढ़ें लोगों का पसंदीदा आर्टिकल
Ransomware Decryption Tools क्या है ? यह कैसे काम करता है।
Ransomware Attack Phishing के जरिये कैसे किया जाता है ?
Ransomware Attack क्या है ? इससे क्या नुकसान हो सकता है।
RANSOMWARE क्या है ? RANSOMWARE से होने वाले नुकसान