Malware फोन में कई तरीकों से आ सकता है जैसा कि आप सभी जानते हैं हर कोई मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और हर दिन ना जाने कितनी साइट पर विजिट करता है तो ऐसे में क्या होता है कि कुछ ऐसी वेबसाइट होती है जो Malware से भरी हुई होती है।
और जैसे ही आप उस वेबसाइट से कुछ भी चीज डाउनलोड करते हैं तो उस फाइल के जरिए आपके फोन में Malware चला आता है और वह आपके फोन में ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाता है ।
जिसकी वजह से आपका फोन हैंग होने लगता है सिर्फ इतना ही नहीं आपके फोन में जितने भी इंपोर्टेंट डाटा रहते हैं वह Malware उनकी चोरी भी करता रहता है और अपने मालिक के पास पहुंचाता रहता है।
ज्यादातर Malware मालीशियस वेबसाइट से ही आते हैं इसलिए आपको किसी भी मालीशियस वेबसाइट पर कभी भी विजिट नहीं करना चाहिए और ना ही किसी भी मालीशियस वेबसाइट से कोई भी पायरेटेड सॉफ्टवेयर या फिर कोई भी पायरेटेड मूवी डाउनलोड करनी चाहिए यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके फोन में Malware आ सकता है।
Malware फ़ोन में कैसे आते है।
जैसा कि मैंने पहले ही बताया है कि Malware कई तरीकों से सिस्टम में आ सकता है नीचे कुछ तरीके दिए हुए हैं जिनको पढ़कर आप जान सकते हैं कि वो कौन से तरीके हैं जिनकी वजह से मैं Malware आपके फ़ोन में आता है।
1. यदि आप किसी भी मलेशियन वेबसाइट पर डिलीट करते हैं तो आपके फोन में Malware आने का बहुत ज्यादा चांस हो जाता है।
2. यदि आप इंटरनेट पायरेटेड वेबसाइट से कोई भी पायरेटेड मूवी डाउनलोड करते हैं तो उस मूवी के जरिए आपके फोन में भी वायरस आ सकता है।
3. यदि आप किसी पैड सॉफ्टवेयर को किसी पायरेटेड वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड करते हैं और अपने कंप्यूटर में फ्री में इस्तेमाल करते हैं तो इससे बहुत ही ज्यादा खतरा रहता है क्योंकि हो सकता है वह सॉफ्टवेयर ही पूरी तरह से Malware से भरा हुआ हो।
4. अननोन ईमेल की वजह से भी आपके फोन में Malware आ सकता है क्योंकि हो सकता है उस मेल में जो लिंक दिया गया है यदि आप उस पर क्लिक कर देते हैं तो आपके फोन में वायरस चला जाता है और आपको पता भी नहीं लगता
Malware को आने से कैसे रोके
अब तो आपको पता हो ही गया होगा कि आपके फ़ोन में Malware किन-किन तरीकों से आ सकता है तो अब आपको चलिए जान लेते हैं कि आप अपने फोन में Malware आने से कैसे रोक सकते हैं।
क्योंकि यदि आपके फोन में Malware है तो उसे आपके फोन से रिमूव करना जरूरी है नहीं तो आपकी सारी इंपोर्टेंट डाटा उस Malware के जरिए चोरी होती रहती हैं
और आपको पता भी नहीं लगता यदि आपका फोन हैंग होने लगता है तो आपको किसी Malware रिमूवल टूल का इस्तेमाल करना चाहिए उस Malware को रिमूव करने के लिए।
नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनको फॉलो करके आप अपने फोन से Malware को रिमूव कर सकते हैं।
1. अपने फोन में Malware को आने से रोकने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी पायरेटेड वेबसाइट से कोई भी मूवी या फिर कोई भी पायरेटेड सॉफ्टवेयर नहीं डाउनलोड करना चाहिए
2. यदि आपके पास पैसे नहीं है और यदि आपको किसी पैड सॉफ्टवेयर की जरूरत है तब आप पायरेटेड वेबसाइट से उस पैड सॉफ्टवेयर को फ्री में डाउनलोड कर लेते हैं
3. जो कि बिल्कुल गलत है आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि हो सकता है उस पायरेटेड सॉफ्टवेयर में बहुत सारे Malware हैं जो आपकी कंप्यूटर की फाइलों को धीरे-धीरे करप्ट भी कर सकते हैं
4. यदि आपके पास कोई ईमेल आता है और इसलिए लिखा रहता है कि यदि आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप एक प्राइज मनी या फिर एक लॉटरी जीत सकते हैं तो आपको लालच में आकर उस लिंक पर नहीं क्लिक करना चाहिए
क्योंकि यदि आप इस लिंक पर क्लिक कर देंगे तो हो सकता है उस मेल को किसी हैकर ने आपके पास भेजा हो और उस लिंक में किसी पायरेटेड वेबसाइट से कोई Malware डाउनलोड करने का ऑप्शन हो यदि ऐसा हुआ तो आपके फोन में Malware का आना निश्चित है
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों और आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी यह पता चल सके कि मैलवेयर Software क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है
पढ़ें लोगों का पसंदीदा आर्टिकल
Ransomware Decryption Tools क्या है ? यह कैसे काम करता है।
Ransomware Attack Phishing के जरिये कैसे किया जाता है ?
Ransomware Attack क्या है ? इससे क्या नुकसान हो सकता है।
RANSOMWARE क्या है ? RANSOMWARE से होने वाले नुकसान
Yadi aapka koi sawal hai to aap hamse comment karke puch sakte hai.