Malware Removal Software को जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि आखिर यह Malware क्या होता है और यह किस तरीके से आपके कंप्यूटर या फिर आपके फोन में आता है
आप इसको कैसे रिमूव कर सकते हैं यदि आप नहीं जानते Malware क्या होता है तो आपको हमारा आर्टिकल पढ़ना चाहिए उसमें हमने यह बताया हुआ है कि Malware क्या होता है और यह कंप्यूटर में कैसे आता है।
दोस्तों यदि एक बार Malware आपके कंप्यूटर में आ गया तो यह आपके कंप्यूटर की सारी फाइलों का शॉर्टकट बना देता है और आपके कंप्यूटर की सारी इंपोर्टेंट डाटा को चुराता रहता है
जिसकी वजह से आप काफी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं इसीलिए लोग Malware रिमूवल टूल का इस्तेमाल समय-समय पर करते रहते हैं ताकि उनके कंप्यूटर की सारी Malware को रिमूव किया जा सके।
दोस्तों आजकल कंप्यूटर में मालवेयर आना एक आम बात हो गई है क्योंकि लोग पायरेटेड वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करने के बहुत ही ज्यादा शौकीन होते हैं इसलिए उस मूवी के जरिए लोगों के कंप्यूटर में Malware चला आता है
और उनको पता भी नहीं लगता और जब तक उनको पता चलता है कि उनके कंप्यूटर में Malware है तो वह बहुत ही ज्यादा घबरा जाते हैं कुछ Malware तो ऐसे होते हैं जो आपके बिना जानकारी के कंप्यूटर में कई-कई दिनों तक रहते हैं
और कुछ Malware ऐसे होते हैं जो तुरंत ही नजर में आ जाते हैं क्योंकि वह कंप्यूटर की सारी फाइलों का शॉर्टकट बना देते हैं और कुछ Malware ऐसे भी होते हैं जो आपके कंप्यूटर की सारी जानकारी को धीरे-धीरे चुराते रहते हैं
Malware Removal Software क्या है ?
मालवेयर रिमूवल सॉफ्टवेयर एक तरह का प्रोग्राम होता है जो किसी भी कंप्यूटर को स्कैन करता है और यदि उसे कोई भी Malware से इन फैक्ट फाइल नजर आती है तो उसे वह तुरंत ही ब्लॉक कर देता है या फिर उसे डिलीट कर देता है
Malware Removal Software का इस्तेमाल किया जाता है जब किसी कंप्यूटर में Malware आ गया हो और उसे निकालने की जरूरत पड़ती है तब Malware रिमूवर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि मैं Malware रिमूवल सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है
जो कंप्यूटर के सारी फाइलों को एक-एक करके स्कैन करता है और यदि उसमें एक भी गड़बड़ फाइल नजर आती है तो उसे तुरंत डिलीट कर देता है और कंप्यूटर को सुरक्षित रखता है
दोस्तों आज की इस इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे ऐसे मालवेयर रिमूवल सॉफ्टवेयर आ चुके हैं कि अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि किस मालवेयर रिमूवल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए
क्योंकि सभी मालवेयर सॉफ्टवेयर की जितनी भी कंपनियां हैं वह यह दावा करते हैं कि उनका सॉफ्टवेयर आपकी कंप्यूटर से सारी मालवेयर को रिमूव कर देगा लेकिन ऐसा नहीं होता है बहुत सारी ऐसी मालवेयर रिमूवल सॉफ्टवेयर है जो पूरी तरह से काम नहीं करती है।
तो यह आपको ख्याल रखना होगा कि जब आप मार्केट से कोई भी मालवेयर रिमूवल सॉफ्टवेयर खरीदने जाते हैं तो आपको सबसे पहले यह पता लगा लेना चाहिए कि कौन सी वह बेस्ट मालवेयर सॉफ्टवेयर है जो पूरी तरह से कंप्यूटर के सारी Malware को रिमूव करते हैं।
Best Malware Removel software
दोस्तों चलिए अब मैं आपको एक ऐसी मालवेयर रिमूवल सॉफ्टवेयर के बारे में बताता हूं जो आपके कंप्यूटर की सारी मालवेयर को एक ही बार में रिमूव कर देता है
और फिर कभी भी आपके कंप्यूटर में कोई भी Malware नहीं आने देता है उस सॉफ्टवेयर को जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि यह सॉफ्टवेयर पेड़ है
इस सॉफ्टवेयर को खरीदने के लिए आपको पैसे देने होंगे और यदि आप इस सॉफ्टवेयर को पायरेटेड वेबसाइट फ्री डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप गलत सोच रहे हैं।
क्योंकि ऐसा करने से आपके कंप्यूटर की कोई भी मालवेयर रिमूव नहीं होगी बल्कि आपके कंप्यूटर में और भी Malware आ सकती है उस पायरेटेड सॉफ्टवेयर की वजह से जो आपने पायरेटेड वेबसाइट से डाउनलोड किया है
क्योंकि जितनी भी पायरेटेड सॉफ्टवेयर होती है उनकी कोडिंग में कहीं ना कहीं मालवेयर सॉफ्टवेयर छुपा होता है जो ऑटोमेटिक ही रन होने लगता है।
तो दोस्तों चलिए वह सॉफ्टवेयर के बारे में जान लेते हैं उस सॉफ्टवेयर का नाम है Malwarebytes इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपने कंप्यूटर की सारी Malware को एक ही बार में रिमूव कर सकते हैं और यदि आपके कंप्यूटर में यह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल रहेगा तो आपके कंप्यूटर में कभी भी Malware नहीं आएगा।
दोस्तों जहां तक मैं जानता हूं कि यह सॉफ्टवेयर अब तक का सबसे बेस्ट Malware रिमूवल सॉफ्टवेयर है मैं इसको खुद पर्सनली इस्तेमाल करता हूं इसीलिए मैं आपको यह सुझाव देना चाहता हूं कि यदि आप किसी भी मालवेयर सॉफ्टवेयर रिमूवल के बारे में तलाश कर रहे हैं
तो आपको इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए अपने कंप्यूटर की Malware को रिमूव करने के लिए क्योंकि यह एक ही बार में सारी कंप्यूटर की Malware को रिमूव कर देता है।
यदि आप पहली बार मालवेयरबाइट को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करते हैं तो यह आपको 14 दिन का ट्रायल देता है और जैसे आप का ट्रायल खत्म हो जाता है आपको इस सॉफ्टवेयर को खरीदना पड़ता है और उसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं ।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों और आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी यह पता चल सके कि मैलवेयर Software क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है
पढ़ें लोगों का पसंदीदा आर्टिकल
Ransomware Decryption Tools क्या है ? यह कैसे काम करता है।
Ransomware Attack Phishing के जरिये कैसे किया जाता है ?
Ransomware Attack क्या है ? इससे क्या नुकसान हो सकता है।
RANSOMWARE क्या है ? RANSOMWARE से होने वाले नुकसान
Yadi aapka koi sawal hai to aap comment karke puch sakte hai.
सर Cpanel में Malware को कैसे पता लगाए और कैसे डिलीट करें
Waiting…reply
Aap kawn si hosting use kar rahe hai. Kyoki kuch hosting me malware remove karne ka option deta hai.Aap scan karke malware ko remove kar sakte hai.